Breaking Newsबिहार: बेतिया

Bihar News जन सुराजियों ने अक्षरा को दी बधाइयां

संवाददाता मोहन सिंह बेतिया

सुप्रसिद्ध भोजपुरी फिल्म अभिनेत्री और ‌गायिका अक्षरा सिंह के जन सुराज में शामिल होने पर जिला जन सुराज ने स्वागत किया है और शुभकामनाएं दी है तथा इसके लिए जन सुराज के संस्थापक और पदयात्रा अभियान के सूत्रधार प्रशांत किशोर को बधाइयां दी है।

Bihar News Jan Surajis congratulated Akshara उक्त जानकारी देते हुए जिला मुख्य प्रवक्ता गयासुद्दीन ने बताया है कि बिहार की बेटी सुश्री अक्षरा के जन सुराज में जुड़ने से अभियान को काफी मजबूती मिलेगी और युवा शक्ति तथा महिला शक्ति तेजी से इस अभियान में शामिल होंगे। बधाई देने वालों में जिला अध्यक्ष,महासचिव , जिला प्रवक्ता, जिला अभियान समिति के अध्यक्ष, महिला अध्यक्ष , युवा अध्यक्ष समेत बड़ी संख्या में जन सुराजी साथी शामिल हैं।

Bihar News Jan Surajis congratulated Akshara
iउपरोक्त जानकारी देते समय जिला प्रवक्ता तरुण बिहारी, डा.अर्चना बाला, ई.अशरफ एवम जिला मीडिया प्रभारी सह जिला सचिव सिकंदर चंद्रा उपस्थित रहे l

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स