Breaking Newsबिहार: बेतिया

Bihar News पश्चिम चंपारण जिला कार्यालय में जन सुराज जिला कार्यवाहक समिति एवं पदाधिकारियों की हुई घोषणा, कृष्णा बिंद बने जिला अध्यक्ष, अर्चना बाला बनीं महिला अध्यक्ष

संवाददाता मोहन सिंह बेतिया

जन सुराज अभियान के सूत्रधार प्रशांत किशोर की पदयात्रा पश्चिम चंपारण से चलने के महीनों बाद मधेपुरा पहुंची है। अबतक जिन ज़िलों में पदयात्रा हो चुकी है

Bihar News Jan Suraj District Working Committee and office bearers were announced in West Champaran District Office, Krishna Bind became District President, Archana Bala became Women President

उन जिलों में संगठन विस्तार तेजी से किया जा रहा है। उसी क्रम में मंगलवार को पश्चिम चंपारण स्थित जन सुराज जिला कार्यालय में जन सुराज जिला कार्यवाहक समिति एवं पदाधिकारियों की घोषणा की गई। इस दौरान एमएलसी अफाक अहमद, नवनिर्वाचित अध्यक्ष कृष्णा बिंद, नवनिर्वाचित महासचिव कमलेश कुमार, अभियान समिति के संयोजक कुंदन पाण्डेय, मुख्य प्रवक्ता रश्मि राव, पूर्व महासचिव राघवेंद्र पाठक ने हिस्सा लिया और जन सुराज को मजबूत करने के लिए कई सारी योजना बनाई। कार्यक्रम के बीच प्रेस वार्ता कर नवनिर्वाचित पदाधिकारियों की सूची जारी की गई।Bihar News Jan Suraj District Working Committee and office bearers were announced in West Champaran District Office, Krishna Bind became District President, Archana Bala became Women President

कार्यक्रम में जन सुराज को मजबूत बनाने का संकल्प लेते हुए जिला की महिला अध्यक्ष अर्चना बाला ने कहा कि प्रत्येक जिला कार्यवाहक समिति सदस्य ने जन सुराज के विचार को आने वाले दिनों में हजारों लोगों तक पहुंचाने का संकल्प लिया है। इतना ही नहीं जन सुराज परिवार को आने वाले दिनों में सबसे मजबूत राजनीतिक दल के रूप में तैयार करने की रूपरेखा तैयार की। 2 अक्टूबर को पार्टी बनने के बाद संगठन को मजबूत बनाने के लिए और भी निम्न प्रयास किए जाएंगे।इस अवसर पर समिति ने जन सुराज की आगामी रणनीतियों पर चर्चा की और संगठन को मजबूत बनाने के लिए नए कार्यक्रमों की योजना बनाई।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स