संवाददाता राजेन्द्र कुमार
राजापार्क/वैशाली
प्रखंड क्षेत्र के बेरई ग्राम निवासी जन सुराज के राजापाकर विधानसभा प्रत्याशी मुकेश राम ने अपने दर्जनों समर्थकों के साथ प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायतो गौसपुर बरियारपुर, राजापाकर उतरी, राजापाकर दक्षिणी एवं रामपुर रत्नाकार उर्फ सरसई पंचायत के विभिन्न वार्डों का सघन दौरा एवं जनसंपर्क अभियान कर लोगों को एक बार स्थानीय उम्मीदवार को मौका देने की अपील किया।
उन्होंने लोगों से कहा कि जन सुराज के सुप्रीमो प्रशांत किशोर ने बिहार के विकास की विभिन्न योजनाएं बनाई है . शिक्षा, रोजगार पलायन रोकने के लिए उन्होंने पूरे बिहार के विभिन्न जिलों का भ्रमण किया .एवं लोगों को अपने बच्चों के रोजगार के लिए शिक्षा के लिए बिहार से पलायन रोकने के लिए वादा किया है .इसलिए एक बार जन सुराज उम्मीदवार को वोट देकर प्रशांत किशोर के सपनों को पूरा करें. वही राजापाकर विधानसभा क्षेत्र में पहली बार स्थानीय उम्मीदवार ने अपनी दावेदारी मजबूती से पेश कीया है. जिसमें सबके सहयोग की जरूरत है. आप सभी मतदाता बंधु मिलकर जन सुराज की सरकार बनाएं एवं बिहार को भारत के मानचित्र पर विकसित राज्य की श्रेणी में नाम दर्ज करें ।
कार्यक्रम में शामिल जन सुराज समर्थकों में बिंदेश्वर सिंह दीवाना, राम प्रवेश पासवान, शिव कुमार राम, धर्मेंद्र राम पुर्व मुखिया अरुण सिंह, शंभू सिंह, सुबोध राम सहित अनेक युवा कार्यकर्ता शामिल है।