संवाददाता राजेन्द्र कुमार
राजापाकर /वैशाली: प्रखंड क्षेत्र के बाकरपुर पंचायत स्थित दोबर कोठी ग्राम में रविदास समाज उत्थान समिति वैशाली के द्वारा गुरु रविदास स्वजागरण पुस्तकालय का उद्घाटन समिति के संयोजक प्रोफेसर अकल राम के द्वारा किया गया. मौके पर रविदास समाज उत्थान समिति के अनेक पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित हुए .कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पटना विश्वविद्यालय के प्रोफेसर अकल राम ने कहा कि पुस्तकालय की स्थापना समाज में बच्चों के शैक्षणिक विकास के लिए आवश्यक है. समाज के बहुत से ऐसे गरीब और असहाय, निधन महिला पुरुष छात्राएं हैं जो पैसे के अभाव में महंगी किताबें नहीं खरीद पाते हैं. उनके लिए पुस्तकालय की स्थापना से बहुत लाभ होंगे. वह अपने घर के अगल-बगल स्थित पुस्तकालय में बैठकर स्वाध्याय कर सकेंगे. महापुरुषों की जीवनिया, समाज निर्माण में महापुरुषों का योगदान सहित अनेक पुस्तके पुस्तकालय में उपलब्ध होगी. जिससे अपने चरित्र निर्माण में सहयोग ले सकेंगे. मौके पर रणवीर राम ,जोगेंद्र राम, संजीत राम, श्याम बाबू राम, सुजीत कुमार, सुमित कुमार ,चिंटू कुमार सहित अनेक लोग शामिल हैं.