Breaking Newsबिहार: बेतिया

Bihar news लगातार करायी जा रही है विभिन्न योजनाओं/कार्यक्रमों की औचक जाँच

संवाददाता मोहन सिंह बेतिया

मुख्य सचिव, बिहार एवं जिलाधिकारी, कुंदन कुमार के निदेश के आलोक में जिलान्तर्गत पंचायतों में कार्यान्वित विभिन्न योजनाओं/कार्यक्रमों की लगातार औचक जांच करायी जा रही है। इसी क्रम में आज दिनांक-17.08.2022 को जिले के 43 पंचायतों में कार्यान्वित योजनाओं/कार्यक्रमों की औचक जाँच वरीय अधिकारियों से करायी गयी।

जिन पंचायतों में औचक जांच करायी गयी, उनमें खड्डा, फुलियाखाड़, चन्दरपुर रतवल, सुगौली, बीबी बनकटवा, गहिरी, बैजुआ, मंगलपुर कला, मोहदीपुर, धोकराहां, साठी, सिंहपुर सतवरिया, विशम्भपुर, सेनुवरिया, जमुनिया, उतरी तेलुआ, उतरी पटजिरवा, सिसवा सरैया, चौमुखा, बगही पुरैना, गीधा, रानीपुर रमपुरवा, डुमरिया, दनियाल परसौना, लाकड़ सिसई, डमरापुर, रामपुर, मेहनौल, लक्षनौता, गौचरी, धनकुटवा, सिंघाड़ी पिपरिया, लगुनाहा चौतरवा, भड़छी, बलुआ छत्रौल, खटौरी, भावल, भुईधरवा, श्रीनगर, मधुवा, चिउरही, डुमरा भगड़वा एवं सेमरा लबेदाहां के नाम शामिल हैं।

जांच अधिकारियों द्वारा पंचायतों में उर्वरक प्रतिष्ठान/दुकान की औचक जांच सहित हर घर नल का जल, घर तक पक्की नाली गली, प्राथमिक/माध्यमिक/हाईस्कूल, एससी/एसटी/ओबीसी/अल्पसंख्यक छात्रावास, स्वास्थ्य सुविधा, आंगनबाड़ी केन्द्र, सामाजिक सुरक्षा पेंशन वितरण, पीडीएस, सड़क, अधिप्राप्ति केन्द्र, मनरेगा, आवास योजना, पंचायत सरकार भवन, दाखिल-खारिज, जमाबंदी, लगान रसीद, बंदोबस्त, बंदोबस्त अभिलेखों की डाटा इन्ट्री आदि की गहनता से निरीक्षण किया गया।

जांच अधिकारियों में अनिल कुमार, उप विकास आयुक्त, राजीव कुमार सिंह, अपर समाहर्ता सहित नीरज कुमार दास, कुमार प्रशांत, मो0 सरफराज, श्रीमती मयंक सिंह, राजीव कुमार, श्रीमती कुमारी पूर्णिमा, सुश्री सुभाषिणी प्रसाद, अभय कुमार, ब्रजभूषण कुमार आदि शामिल रहे।

जिलाधिकारी द्वारा जांच अधिकारियों को निदेश दिया गया था कि सभी निरीक्षी पदाधिकारी आवंटित पंचायत अंतर्गत उर्वरक के दुकान/प्रतिष्ठान का अनिवार्य रूप से निरीक्षण करेंगे। हर घर नल का जल के तहत योजना की स्थिति एवं उसका रख-रखाव, अंतिम छोर पर अवस्थित घरों तक जलापूर्ति का निरीक्षण, अतिरिक्त पानी या पानी के रिसाव का निरीक्षण सहित ग्रामीणों से फीडबैक एवं फोटोग्राफ्स प्राप्त करेंगे। घर तक पक्की नाली गली योजना की स्थिति एवं उसका रख-रखाव, नाला के अंतिम छोर तक नाली का निर्माण एवं सोक पीट की स्थिति आदि का गहन निरीक्षण करेंगे।

पंचायत में संचालित प्राथमिक/माध्यमिक/हाईस्कूल में छात्रों की उपस्थिति, शिक्षकों की उपस्थिति, भवन की स्थिति, लड़कों तथा लड़कियों के लिए शौचालय, पेयजल, बिजली, वर्दी, स्कूल की किताबें, मुख्यमंत्री किशोरी स्वास्थ्य योजना, साईकिल, पुस्तकालय, कम्प्यूटर कक्ष, प्रयोगशाला, मध्याह्न भोजन, सभी सेवाओं की गुणवता का निरीक्षण करेंगे। साथ ही निरीक्षी पदाधिकारी संचालित कक्षा में बैठकर देखेंगे कि शिक्षक कैसे पढ़ाते हैं और छात्र कैसे पढ़ रहे हैं और शिक्षण की गुणवता का आंकलन करेंगे।Bihar news लगातार करायी जा रही है विभिन्न योजनाओं/कार्यक्रमों की औचक जाँच

स्वास्थ्य सुविधा के तहत चिकित्सकों, पारा मेडिकल स्टॉफ, आशा वर्कर की उपस्थिति एवं दवाईयां, उपकरण, बिस्तर, शौचालय, भवन की स्थिति, बिजली कनेक्शन, जलापूर्ति कनेक्शन आदि का सूक्ष्मता से निरीक्षण करेंगे तथा आमजन की प्रतिक्रिया प्राप्त करेंगे। इसके साथ ही पंचायतों में कार्यान्वित अन्य योजनाओं एवं कार्यक्रमों की दिशा-निर्देश के अनुरूप गहनता से जांच करेंगे।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स