Bihar news शराब तस्करी का अंतरप्रांतीय सप्लायर गिरफ्तार

संवाददाता मोहन सिंह बेतिया
शराब तस्करी का फरार अंतरप्रांतीय तस्कर को बेतिया पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उक्त जानकारी देते हुए बेतिया पुलिस अधीक्षक उपेन्द्रनाथ वर्मा ने बताया कि वर्ष 2021 नवम्बर माह में मझौलिया पुलिस द्वारा एक ट्रक रजिस्ट्रेशन नम्बर WB-73G-0567 पर भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद किया गया था और पंजाब के ट्रक चालक गुरविंदर सिंह पिता सुरजित सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था। जिसमें मझौलिया थाना में प्राथमिकी संख्या 654/21 दर्ज किया गया था।
गिरफ्तार चालक के स्वीकारोक्ति ब्यान के आधार पर 8 अन्य लोगों को नामजद करते हुए प्राथमिकी दर्ज की गई थी। इस शराब तस्करी का मास्टरमाइंड बिन्दु फौजी उर्फ बन्दर उर्फ टिंकू पिता बस्ती राम, गांव दिनोद थाना सदर भिवानी जिला भिवानी, हरियाणा फरार चल रहा था। जिसे गिरफ्तार करने के लिए पुलिस उप महानिरीक्षक, चम्पारण प्रक्षेत्र प्रणव कुमार प्रवीण के निर्देश पर पुलिस निरीक्षक मुनीर आलम के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित कर छापामारी करने का आदेश दिया गया था।
जिसके पश्चात टीम द्वारा हरियाणा जाकर छापेमारी कर बिन्दु फौजी को गिरफ्तार कर लिया गया और बेतिया लाकर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।