Bihar News-एक महीने के भीतर गांव में सोलर स्ट्रीट लाइट का शत प्रतिशत अधिष्ठापन कराएं : डीएम जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक संपन्न

संवाददाता -राजेन्द्र कुमार
हाजीपुर,
जिला पदाधिकारी श्री यशपाल मीणा की अध्यक्षता में आज समाहरणालय सभा कक्ष में जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक हुई ।
मुख्यमंत्री ग्रामीण सोलर लाइट योजना की समीक्षा के क्रम में डीएम ने जिला पंचायती राज पदाधिकारी, सभी बीडीओ और सभी एजेंसियों को निर्देश दिया कि एक महीने के भीतर लक्ष्य के अनुरूप गांव में सोलर स्ट्रीट लगवाना सुनिश्चित करें।
समीक्षा क्रम में पाया गया कि वैशाली के 278 पंचायत के गाँव में 2023-24 तक कुल 22240 सोलर स्ट्रीट लाइट के लक्ष्य के विरुद्ध 6084 सोलर स्ट्रीट लाइट अधिष्ठापित किए जा चुके हैं।
सुशासन के कार्यक्रम 2020-25 में ” स्वच्छ ग्राम समृद्ध ग्राम ” निश्चय के अंतर्गत ” मुख्यमंत्री ग्रामीण सोलर स्ट्रीट लाइट योजना ” के तहत सभी गांव में रोशनी के लिए सोलर स्ट्रीट लाइट लगाया जाना है।
आज वैशाली के जिला पदाधिकारी श्री यशपाल मीणा द्वारा समाहरणालय सभा कक्ष में सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजना की समीक्षा की गई और सभी संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया कि एक महीने के भीतर निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप शत- प्रतिशत सोलर लाइट का अधिष्ठापन कराया जाना सुनिश्चित करें।
जिला समिति की बैठक में जिला पदाधिकारी ने सभी पदाधिकारी को निर्देश दिया कि वह अपने विभाग योजना का सतत अनुसरण करते हुए इसे सच समय पूर्ण कराना सुनिश्चित करें बैठक में सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी अनुमंडल पदाधिकारी प्रखंड विकास पदाधिकारी था अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।