Bihar News- साहू मिष्ठान भंडार पर आयकर विभाग ने मारा छापा

संवाददाता–राजेन्द्र कुमार
वैशाली/भगवानपुर।परिसर एवं एक मिष्ठान भंडार पर एक साथ आयकर विभाग के टीम छापा मार कर आय से अधिक सम्पति के बारे मे सघन जांच कर रही है।
किरतपुर गाँव एवं किरतपुर अड्डा चौक एवं कितरतपुर ओवर ब्रिज के निकट बने नये आवासीय परिसर मे एक साथ पटना से आये आयकर विभाग के टीम ने छपामारी करना शुरू किया तो आस मे हरकम्प मच गया। छापामारी दुकान, नए घर, एंव पुराने घरो पर चल रही आयकर विभाग को गुप्त सुचना मिली थी की साहू मिष्ठान भंडार के मालिक के पास आय से अधिक सम्पति अर्जित किया है।इसी गुप्त सूचना पर आय कर विभाग ने आय से अधिक सम्पति की बारीकी से जांच कर रही है।आयकर अधिकारियो ने शाहू मिष्ठान भंडार के मालिक संजय कुमार के भगवानपुर स्थित एच डी एफ सी बैंक खाता की भीं जांच की है।शुबह शुबह 8 बजे कपकापाती ठण्ड मे एक दर्जन से अधिक गाड़ीयो से पटना से पहुंची आयकर की टीम बी एस एफ के जवानों के साथ पहुंच तीनो जगहों पर एक साथ छपामारी शुरू की।इस बीच परिवार के किसी भीं सदस्य क़ो घर से बाहर जाने की इजाजत पर पूरी तरह पाबंदी लगा रखा था।छापामारी की घटना से तरह तरह की अपबाहें खूब फैलाई जा रही थी। घरों एवं प्रतिष्ठानों के बाहर काफ़ी संख्या मे पुलिस बल तैनात है।
साहू मिष्ठान के संचालक संजय कुमार नें पत्रकारों क़ो बताया की मै नियमानुसार आयकर एवं जी एस टी वहन करता हूँ।आयकर द्वारा की गये छापामारी के बारे मे पूछे जाने पर बताया की आयकर अधिकारियो क़ो मै जांच मे पूरी मददद कर रहा हूँ।समाचार प्रेशन तक छापामारी चल ही रहा है।कोई भीं पदाधिकारी कुछ भीं बताने से परहेज कर रहे है।




