Bihar news *पश्चिम चंपारण मे जहरीली शराब पीने से 14 लोगो की मौत,तीन बिमार,

भाकपा माले ने शराब मंत्री सुनील कुमार से इस्तीफा देने की किया मांग
बगहा-नरकटियागंज डीएसपी तथा संबंधित थाना अध्यक्षो का हो बर्खास्तगी
पिडित परिवारों को दस लाख मुआवजा दे सरकार-सुनील कुमार राव
. चंद पैसों की लालच में शराब तस्करी से जुड़े लोग सत्ता संरक्षण में लोगों की जान ले रहे हैं.-विधायक
जहरीली शराब से हुई मौत के खिलाफ तीनों अनुमंडल पर 19जुलाई को आंदोलन करने कि घोषणा
संवाददाता मोहन सिंह
बेतिया
लौरिया, रामनगर क्षेत्र के देउरवा, योगिया गांव में जहरीली शराब पीने से हुई मौत सुन कर भाकपा माले केंद्रीय कमिटी सदस्य सह सिकटा विधायक वीरेंद्र प्रसाद गुप्ता ने पिडित परिवारो से मिले, उन्होंने कहा कि बिहार में शराबबंदी के बावजूद हर दिन दर्जनों लोगों की जान शराब पीने से हो रही है। पिछले साल फरवरी में ही लौरिया रामनगर थाना क्षेत्र में जहरीली शराब से कई लोगों की मौते हुई थी, सरकारी संरक्षण में गांवों में सालों से शराब बेची जा रही हैं. लगातार लोग शराब पी रहे हैं. न सिर्फ इस गांव के लोग बल्कि बिहार के सभी गांवों मे सरकारी संरक्षण में शराब की बिक्री जारी है, उन्होंने शराब मंत्री सुनील कुमार से इस्तीफा देने की मांग करते हुए, सभी पिडित परिवार को दस लाख रुपए मुआवजा देने की मांग किया,
भाकपा माले नेता सुनील कुमार राव ने कहा कि शरीर बंदी मे “सिर्फ गरीबों को परेशान किया जा रहा है। शराबबंदी पूरी तरह से फेल हो चुकी है, थाना अध्यक्षो का काम शराब माफियाओं से पैसा वसूली रह गया है, उन्होंने कहा कि सरकार तत्काल
बगहा-नरकटियागंज डीएसपी तथा संबंधित थाना प्रभारीयो को बर्खास्त करें आगे कहा कि डफदार को निलंबित करनें का नाटक बंद होना चाहिए, सुनील कुमार राव ने आगे कहा कि यह जगजाहिर हो चुका है कि नीतीश सरकार की पुलिस औंर सफेदपोश नेताओं का शराब माफियाओं के साथ साठगांठ हैं, हर माह शराब माफियाओं द्वारा लाखों करोड़ों रुपए थाना में दिया जा रहा है, जनता द्वारा विरोध का कोई मतलब नहीं रह गया है, माले नेता ने कहा कि 19 जुलाई को तीनों अनुमंडलो पर प्रदर्शन कर उपरोक्त मांग को दुहराने का काम करेंगी।
उन्होंने कहा कि शराब पीने से हुई मौत, नीतीश सरकार द्वारा रचा गया हत्याकांड है, जिला प्रशासन द्वारा हर तरह से दबाया जा रहा है, सरकार मुंह नहीं खोल रही, कार्रवाई के नाम पर गरीबों को जेल में बंद किया जाता रहा हैं,शराब माफियाओं को बचाने के तमाम उपाय किया जा रहा हैं ,इस लिए दोषी पुलिस पर मुकदमा चलाने की मांग किया,