Bihar News : मेक इन इंडिया के दौर में नगर के इंडस्ट्रीयल एरिया में कुकर की फैक्टरी बड़ी उपलब्धि: गरिमा

संवाददाता मोहन सिंह बेतिया
नगर के इंडस्ट्रीयल एरिया में मोदी कुक एवं बजाज प्रीमियम नाम की एक कुकर फैक्ट्री का उद्घाटन नगर निगम की मेयर गरिमा देवी सिकारिया ने किया।
इस मौक़े उन्होंने जिले में उद्यमिता बढाने के लिए फैक्ट्री के प्रोपराइटर शौकत अली का आभार जताया। उन्होंने कहा कि आज के मेक इन इंडिया के दौर में नगर के प्रतिष्ठित इंडस्ट्रीयल एरिया में कुकर की फैक्ट्री का उद्घाटन निश्चित रूप से एक बड़ी उपलब्धि है। उन्होंने कहा कि यह आज दौर की कड़वी सच्चाई है कि सरकार सबको नौकरी और करोबार मुहैया नहीं करा सकती। समाज के सक्षम और जागरूक लोगों विशेष कर युवाओं को इसके लिए आगे आना होगा। उन्होंने इस दिशा में कुमारबाग के स्टार्टअप जोन का उदहारण देकर इसको लेकर राष्ट्रीय स्तर पर सिविल सेवा पुरस्कार से पुरस्कृत जिलाधिकारी कुंदन कुमार के कार्य कलापों मुक्त कंठ से सराहना की।
इस मौक़े पर इरशाद मुखिया, परवेज आलम, भूट्टू जी, मो अली, आरिफ खान, मो रुहुल अमीन खान इत्यादि उपस्थित रहे।




