Breaking Newsबिहार

Bihar News :  बिहार के अररिया  के रानीगंज में आक्रोशित किसानों ने घेरा यूरिया से लदा  ट्रक

मंटू राज संवाददाता अररिया

सिरसिया हनुमानगंज पैक्स की आपूर्ति के लिए आ रहे 15 टन यूरिया खाद का ट्रक के रानीगंज बाजार के सामने धरना प्रदर्शन कर रहे आक्रोशित किसानों ने घेर लिया बताते चलें इससे पूर्व में भी सिरसिया हनुमानगंज के किसानों ने महथावा बाजार स्थित टैक्स के सामने रोड जाम कर खाद की आपूर्ति की मांग कर रहे थे इसके लिए मद्देनजर सिरसिया हनुमानगंज पैक्स अध्यक्ष सुरेश श्रीवास्तव ने जल्द ही खाद की आपूर्ति को लेकर काफी गंभीर हो गए थे उसके बाद उन्होंने अपने आला अधिकारियों को ज्यादा से ज्यादा यूरिया खाद का आपूर्ति करने को कहा जिस पर आज अहले सुबह 15 टन यूरिया एक ट्रक पर लोड कर सिरसिया हनुमानगंज पैक्स की आपूर्ति के लिए भेजा गया था परंतु रानीगंज इफको बाजार के सामने रोड जाम कर प्रदर्शन कर रहे किसानों ने उसे घेर लिया अब किसान कहां की यूरिया खाद को रानीगंज में ही वितरण करने का मांग कर रहे हैं ।

 

Bihar News :  बिहार के अररिया  के रानीगंज में आक्रोशित किसानों ने घेरा यूरिया से लदा  ट्रक

लोग अपने इस मांग पर अड़े हुए हैं की आप जब तक रानीगंज में खाद की आपूर्ति नहीं हो जाती है तब तक हम इस ट्रक को रोककर रखेंगे मौके पर रानीगंज के थाना अध्यक्ष कौशल कुमार अपने दल बल के साथ पहुंचे और किसानों को समझाने बुझाने के काम किया कि यह यूरिया खाद सिरसिया हनुमानगंज पैक्स टैक्स के आपूर्ति के लिए जा रहा है।

Bihar News :  बिहार के अररिया  के रानीगंज में आक्रोशित किसानों ने घेरा यूरिया से लदा  ट्रक

इसे जाने दे परंतु किसान मानने को तैयार नहीं है अब इस पर यह विभाग क्या निर्णय लेती है यह देखना दिलचस्प होगी

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स