Bihar News-पातेपुर नगर पंचायत वार्ड नंबर 9 में 21 मई की रात महादलित टोला में भाकपा माले ने प्रतिशोध मार्च निकाला

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार
वैशाली।पातेपुर।मब्रिटिश शासन की शैली मेंपुलिस अत्याचार जिसमें महिलाओं ,कम उम्र की लड़कियोंको भी अर्धनग्न कर निर्मम पिटाई की गईक्ष के विरोध में भाकपा माले के बैनर से प्रखंड कार्यालय के निकट गाछी में प्रतिरोध सभा का आयोजन किया गया, दिल्ली में महिला पहलवानों के यौन उत्पीड़क भाजपा सांसद ब्रिज भूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी की मांग पर पहलवानों द्वारा लोकतांत्रिक ढंग से जारी आंदोलन पर क्रूर पुलिसिया दमन के खिलाफ आज देशव्यापी विरोध कार्यक्रम का आह्वान संयुक्त मोर्चा ने किया था, जन प्रतिरोध सभा में उपस्थित लोगों ने दिल्ली में संघर्षरत महिला पहलवानों के आंदोलन के साथ अपनी एकजुटता प्रदर्शित करते हुए भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह के गिरफ्तारी की मांग को फिर से दुहरायाया, माले प्रखंड सचिव उमेश राय के अध्यक्षता और जिला सचिव योगेंद्र राय के संचालन में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए
भाकपा माले विधायक डॉक्टर संदीप सौरभ ने कहा कि पातेपुर महादलित टोला में घटित यह पुलिस अत्याचार अंग्रेजों के राज के पुलिस की भूमिका को दर्शाता, हमारे पूर्वजों ने कुर्बानी देकर जो आजादी हासिल की उसमें सपनों में भी ऐसी घटनाओं की कल्पना नहीं की थी, मालेविधायक ने इस अत्याचार को अंजाम देने वाले पुलिसकर्मियों ,पर मुकदमा दर्ज करने, निलंबित करने की मांग सरकार से की, इन्होंने इस घटना की न्यायिक जांच और पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई के सवाल पर अगले विधानसभा सत्र में मजबूती सेआवाज उठाने का आश्वासन उपस्थित जनसमूह को दिया,
सभा को संबोधित करते हुए अखिल भारतीय किसानमहासभाके राज्य अध्यक्ष और भाकपा माले के वैशाली जिला प्रभारी विश्वेश्वर प्रसाद यादव ने कहा की दिल्ली से लेकर पातेपुर तक पुलिस की कार्यशैली घोर जनविरोधी और दमनकारी है, इंसाफ की लड़ाई लड़ रहीपहलवान बेटियों का गुरुर दमन होता है, तो पातेपुर में निर्दोष महिलाओं को भी पातेपुर थाना के पुरुष पुलिसकर्मी द्वारा थाना के पीछे गाछी में ले जाकर अर्धनग्न कर पिटाई किया गया बदसलूकी की गई जो अक्षम्य है, इसके खिलाफ कोर्ट से लेकर सड़क तक आने वाले दिनों में इंसाफ की लड़ाई लोकतांत्रिक ढंग से लड़ी जाएगी, उन्होंने कहा कि भाजपा स्वभाव से ही महिला विरोधी है इसलिए कठुआ, उन्नाव ,हाथरस , दिल्ली और पहलवान बेटियोंसहित देश के तमाम हिस्सों में महिलाओं पर अत्याचार करने वालों को संरक्षण देने का काम करती है, इस प्रतिरोध सभा को भी विफल करने की भाजपाइयों ने पुरजोर कोशिश की परंतु पातेपुर की बहादुर जनता ने अपने सभा को सफल कर इस अत्याचार के खिलाफ आवाज बुलंद किया है, सभा को भाकपा माले जिला कमेटी सदस्यों देव कुमार साहनी, पवन कुमार सिंह, मोहम्मद खलील, प्रेमा देवी, संगीता देवी, रामबाबू भगत, सुमन कुमार, के अतिरिक्त किसान नेता राम पारस भारती, सरपंच राम प्रसिद्ध राय, लालदेव राम, लालबाबू मंडल, गंगा मंडल, राम स्वाथ पंडित सहित पुलिस से प्रताड़ित महिलाओं और छोटी-छोटी बच्चियों ने भी अपनी पीड़ा को लोगों के सामने रखा, और इस पुलिस जुल्म के खिलाफ संघर्ष को जारी रखने का संकल्प लिया,