Bihar News भैरोगंज में बालू खनन को रोकथाम को ले ग्रामीणों ने वरीय अधिकारियों को दिया आवेदन

संवाददाता मोहन सिंह बेतिया
बगहा पुलिस जिला के भैरोगंज थानक्षेत्र के विभिन्न हरहा नदियों से अवैध खनन रुकने का नाम नहीं ले रहा है. खरहट त्रिभवनी पंचायत के भोलापुर में नियम और कानून को ताक पर रखकर खनन किया जा रहा है
संदीप सिंह, रामेश्वर सिंह ,पृथ्वी शर्मा,उपेंद्र शर्मा, अनिरुद्ध ठाकुर, संदीप कुमार,गुड्डू दास, संतोष शर्मा, नारायण पासवान, कमलावती देवी,आदि दर्जनों स्थानीय लोगों में इसे लेकर काफी रोष है. लोगों ने विवाद पर आरोप लगाते हुए बताया है कि लगातार सूचना देने के बावजूद बालू खनन विभाग के अधिकारी लोग नहीं पहुंच रहे हैं. खनन करने के लिए एक मानक फिक्स किया गया है. लेकिन यहां पर मानक को ताक पर रखकर खनन की जा रहा है. 2 या 3 फीट का गड्ढा नहीं बल्कि 12 से 15 फीट गड्ढा बनाकर बालू की खनन की जा रही है .वही लोगों का कहना है कि खनन बिल्कुल सड़क के बगल में हो रहा है. जैसे ही बरसात का दिन आएगा रेन कट के साथ ही सड़क क्षतिग्रस्त हो जाएगी. इसके साथ ही बड़े गड्ढे में बच्चों को डूबने का भी डर सता रहा है .इतना ही नहीं इस तरह के खनन कराने से हरहा नदी की धारा गांव की ओर मुड़ जाएगी. जिससे गांव का अस्तित्व पर भी खतरे में पड़ सकती है।
हालांकि पुलिस और खनन विभाग अवैध कारोबारियों को पकड़ रही है.वही एक अवैध कारोबारी के बालू लदा गुजरते हुए एक ट्रैक्टर ट्राली को खनन विभाग ने जब्त किया है .उक्त ट्रैक्टर ट्राली को भैरोगंज पुलिस के हवाले किया गया है. मामले के संदर्भ में भैरोगंज थानाध्यक्ष राम उदय ने बताया की लाल रंग का महिंद्रा ट्रैक्टर जिसके ट्राली में बालू लदा है ,बेतिया खनन इंस्पेक्टर इरशाद के द्वारा जब्त कर भैरोगंज पुलिस के हवाले किया है . ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया था. ट्रैक्टर मालिक की पहचान अभी नहीं हुई है. थानाध्यक्ष ने कहा कि इसके बारे में पूरी जानकारी खनन इंस्पेक्टर द्वारा प्राप्त होगी . इधर बालू खनन को लेकर कारोबारियों पर यहां समय- समय पर तमाम कार्रवाई पुलिस और अनुमंडल प्रशासन द्वारा दर्जनों ट्रैक्टर ट्रॉली तथा बालू लदा ट्रक को जप्त किया किया था. पिछले दिनों कई दफा तत्कालीन बगहा एसडीएम दीपक मिश्रा द्वारा भी कार्यवाही की गई थी.इसके अलावा भी कई अधिकारी अवैध बालू खनन और कारोबार पर शिकंजा कसने के लिए कार्यवाही कर चुके हैं, फिर भी अवैध बालू का कारोबार थम नहीं रहा है. अब देखना है कि अवैध रूप बालू खनन माफियाओं के ऊपर किस तरह से नकेल कसती है.