Bihar newsबेतिया मुफ्फसिल थाना में अपराधी कर रहे थे हथियार खरीद बिक्री और बेतिया पुलिस को ही खबर ना लगी

संवाददाता मोहन सिंह बेतिया
पश्चिम चम्पारण के बगहा पुलिस जिला के लौकरिया थाना एसटीएफ को गुप्त सूचना मिली की बेतिया के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र में हथियारों के तस्कर हथियार खरीद बिक्री करने आने वाले हैं। जिसकी सूचना बगहा पुलिस अधीक्षक किरण कुमार गोरख जाधव को दी गई।
उक्त सूचना पर पुलिस अधीक्षक बगहा ने त्वरित कार्यवाही करते हुए अपर पुलिस अधीक्षक अभियान बगहा के नेतृत्व में एक टीम गठित कर मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के सरस्वती नगर में स्थानीय मुफ्फसिल थाना के सहयोग से छापेमारी किया गया। जिसके पश्चात अचानक हुई कार्यवाही में दो व्यक्तियों रामप्रवेश कुमार पिता जयराम प्रसाद छपवा फुलवरिया एवं संदीप कुमार पिता हरेन्द्र साह श्रीपुर भटवलिया दोनों थाना सुगौली जिला पूर्वी चम्पारण को गिरफ्तार कर लिया। जिनके पास से दो देशी पिस्तौल, एक जिंदा कारतुस, दो मोबाइल और एक मोटरसाइ भी बरामद किया गया है।
उक्त जानकारी देते हुए बगहा पुलिस अधीक्षक किरण कुमार गोरख जाधव ने बताया कि दोनों के ऊपर मुफ्फ थाना में प्राथमिकी संख्या 818/22 दर्ज कर जेल भेज दिया गया है। रामप्रवेश कुमार का पूर्व से सुगौली थाना और बंजरिया थाना में अपराधिक इतिहास भी दर्ज है।
छापेमारी टीम में बगहा डीएसपी के साथ, लौकरिया एसटीएफ, बगहा जिला क्यू. आर. टी. टीम एवं बेतिया मुफ्फसिल थाना के अवर निरीक्षक देवेन्द्र कुमार व रिजर्व गार्ड सम्मिलित रहें।