Breaking Newsबिहार: बेतिया

Bihar newsबेतिया मुफ्फसिल थाना में अपराधी कर रहे थे हथियार खरीद बिक्री और बेतिया पुलिस को ही खबर ना लगी

संवाददाता मोहन सिंह बेतिया 

पश्चिम चम्पारण के बगहा पुलिस जिला के लौकरिया थाना एसटीएफ को गुप्त सूचना मिली की बेतिया के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र में हथियारों के तस्कर हथियार खरीद बिक्री करने आने वाले हैं। जिसकी सूचना बगहा पुलिस अधीक्षक किरण कुमार गोरख जाधव को दी गई।Bihar newsबेतिया मुफ्फसिल थाना में अपराधी कर रहे थे हथियार खरीद बिक्री और बेतिया पुलिस को ही खबर ना लगी

उक्त सूचना पर पुलिस अधीक्षक बगहा ने त्वरित कार्यवाही करते हुए अपर पुलिस अधीक्षक अभियान बगहा के नेतृत्व में एक टीम गठित कर मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के सरस्वती नगर में स्थानीय मुफ्फसिल थाना के सहयोग से छापेमारी किया गया। जिसके पश्चात अचानक हुई कार्यवाही में दो व्यक्तियों रामप्रवेश कुमार पिता जयराम प्रसाद छपवा फुलवरिया एवं संदीप कुमार पिता हरेन्द्र साह श्रीपुर भटवलिया दोनों थाना सुगौली जिला पूर्वी चम्पारण को गिरफ्तार कर लिया। जिनके पास से दो देशी पिस्तौल, एक जिंदा कारतुस, दो मोबाइल और एक मोटरसाइ भी बरामद किया गया है।

उक्त जानकारी देते हुए बगहा पुलिस अधीक्षक किरण कुमार गोरख जाधव ने बताया कि दोनों के ऊपर मुफ्फ थाना में प्राथमिकी संख्या 818/22 दर्ज कर जेल भेज दिया गया है। रामप्रवेश कुमार का पूर्व से सुगौली थाना और बंजरिया थाना में अपराधिक इतिहास भी दर्ज है।Bihar newsबेतिया मुफ्फसिल थाना में अपराधी कर रहे थे हथियार खरीद बिक्री और बेतिया पुलिस को ही खबर ना लगी

छापेमारी टीम में बगहा डीएसपी के साथ, लौकरिया एसटीएफ, बगहा जिला क्यू. आर. टी. टीम एवं बेतिया मुफ्फसिल थाना के अवर निरीक्षक देवेन्द्र कुमार व रिजर्व गार्ड सम्मिलित रहें।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स