संवाददाता-राजेनद्र कुमार
वैशाली/राजापाकर थाना के बरांटी ओपी अंतर्गत अंधरबाड़ा पंचायत मे प्रधानमंत्री आवास योजना मे लूट घसोठ का मामला उजागर हूआ।इस पंचायत मे आवास सहायक और मुखिया द्बारा आवास मे 30000हजार रूपया लिया जा रहा है।और वैसे व्यक्ति को आवास मुहैया कराया जाता है जो संपन्न परिवार से आते है।जो परिवार लचर स्थिति से गुजर रहा है उसे प्रधानमंत्री आवास योजना से वंचित किया गया है।लेकिन यहां की सरकार का दुर्भाग्य है कि ऐसे भ्रष्टाचार मुखिया और आवास सहायक के कार्य शैली पर कोई जांच पड़ताल नही किया जा रहा है।

पहला भ्रष्टाचार इस पंचायत मे सात निशचय योजना अंतर्गत मे सोखता का पैसा हजम हो गया।अंधरबाड़ा पंचायत मे एक भी सोखता नही बना है।हर वार्ड मे लाईट लगाना था वह नही लगा।वार्ड4मे मे लाईट नही है।अगर इमानदारी से सरकार इस पंचायत का औचक निरक्षण करती है तो सारे भ्रष्टाचार का उजागर हो जाएगा।लेकिन कमीशन का जमानना है सब पेपर पर जांच पूरा हो जाता है।अगर सरकार का मुलाजिम इमानदार होता तो आज इतना भ्रष्टाचार चरम सिमा पर नही पहुचता।पंचायत मे कुंआ का उराही करना था लेकिन सब पेपर पर उराही हो गया।अंधरबाड़ा पंचायत के मुखिया पंकज शर्मा इस पंचायत के विकाश के नाम पर लूट किया।शर्मा का कहना है कि मै चुनाव मे 50लाख खर्च कर मुखिया बना हू्ं तो उतना पैसा निकालना है तब पंचायत का काम होगा।अंधरबाड़ा पंचायत के बराटी गांव वार्ड 4 निवासी गजेन्द्र सिह पिता स्व,त्रिवेणी सिह,संतोष कुमार ये दोनो आदमी का कच्चा मकान है फिर भी इनको आवास मुहैय्या नही होता है।इसलिए कि ऐ आदमी 30000हजार रूपया नही देगा इसलिए इनको आवास नही दिया गया।

वैसे मुखिया को दिनांक24/04/2022को पंचायत के विकास पर हाजीपुर के डीएम श्री उदिता सिह,हाजीपुर के विधायक अवधेश सिह एवं गणमान्य अधिकारी गण आकर पुरस्कृत किए है।लेकिन इस पंचायत मे आकर कभी गरीब गुरबा से नही पुछे कि आप के पंचायत मे कितना विकास हूआ है।इस पंचायत मे कौन गरीब को आवास मिला कि नही ये कोई पुछने वाला नही है।अगर सच्चाई से अंधरबाड़ा पंचायत मे जांच किया जाए तो भ्रष्टाचार ही भ्रष्टाचार दिखाई देगा।