Breaking Newsबिहार: बेतिया

Bihar News चलने के लायक तत्काल बनाएं वार्ड 42 में नवका टोला पटेल चौक की कीचड़ में डूबी सड़क:गरिमा

संवाददाता मोहन सिंह बेतिया

नगर निगम की महापौर गरिमा देवी सिकारिया ने सोमवार को वार्ड 42 में स्थित कीचड़ में डूबी कच्ची सड़क का अवलोकन किया।Bihar News चलने के लायक तत्काल बनाएं वार्ड 42 में नवका टोला पटेल चौक की कीचड़ में डूबी सड़क:गरिमा

स्थानीय रीना देवी, विभा देवी, राधिका देवी, सोनाक्षी देवी, मुन्नी देवी, माधुरी देवी, माला देवी, गायत्री देवी आदि पटेल चौक की महिलाओं ने पूर्ववर्ती ग्राम पंचायत सरकार पर उनकी समस्या की उपेक्षा और बुनियादी सुविधाओं से वंचित रखने का आरोप लगाया।Bihar News चलने के लायक तत्काल बनाएं वार्ड 42 में नवका टोला पटेल चौक की कीचड़ में डूबी सड़क:गरिमा

पीड़ित और आक्रोशित महिलाओं ने महापौर श्रीमती सिकारिया को बताया कि कतिपय लोगों द्वारा उनकी बस्ती की सड़क का अतिक्रमण कर लिया है। वर्षों से उनके विरुद्ध कोई करवाई नहीं हो सकी है। जिसके कारण वे लोग कीचड़ में डूबी सकरी सड़क पर आने जाने के साथ जलनिकासी की सुविधा नहीं होने से भर बरसात जल जमाव का शिकार होते रहते हैं। महापौर ने कहा कि आप अपनी समस्याओं को लिख कर उनके कार्यालय में भेज दें एक एक का निदान हो जायेगा।

Bihar News चलने के लायक तत्काल बनाएं वार्ड 42 में नवका टोला पटेल चौक की कीचड़ में डूबी सड़क:गरिमाउन्होंने कहा कि बरसात के बाद पैमाईस करा कर सड़क को अतिक्रमणमुक्त कराया जाएगा। तत्काल सड़क को सुगम आवागमन के लायक बनाने की पहल तत्काल शुरू कर रही हूं। मौके पर नगर निगम के सिटी मैनेजर रवि अमरनाथ, घारी प्रभारी तबरेज आलम, सफाई प्रभारी जुलुम साह आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स