Breaking Newsउतरप्रदेश

Bihar News-मानवाधिकार आयोग इंचार्च चंद्रमोहन सिंह ने पातेपुर में पुत्री का जन्म दिवस धूमधाम से मनाया गया

संवाददाता –राजेन्द्र कुमार

वैशाली /पातेपुर

बिहार मानवाधिकार न्याय आयोग के इंचार्ज और दिल्ली में पदस्थापित चंद्र मोहन सिंह ने अपनी बिटिया स्वर्णा सिंह का प्रथम जन्मदिन गरीब बच्चों के बीच कवाही इंटर नेशनलन पब्लिक स्कूल ने गरीब बच्चों के कापी कलम बुक वितरित कर मनाया वही प्रखण्ड के कई स्थानों पर वृक्षारोपण कर जन्म दिन को यादगार बनाया चंद्र मोहन सिंह ने वैशाली जिले के पातेपुर ने इस कार्यक्रम में उनके साथ वेबनेट कंप्यूटर के संस्थापक रणवीर कुमार, बजरंग दल पातेपुर से राजू सिंह, शिक्षक अशोक कुमार, नीलमणि,रौशन, अवधेश शर्मा आदि लोगों उपस्थित थे

.Bihar News-मानवाधिकार आयोग इंचार्च चंद्रमोहन सिंह ने पातेपुर में पुत्री का जन्म दिवस धूमधाम से मनाया गया

इस मौके पर चंद्रमोहन सिंह ने कहा कि गरीब दवे, कुछले और समाज के वंचित लोगों के लिए कार्य करना उनको बहुत ही अच्छा लगता है. उन्होंने कहा कि आगे भी इस तरह का कार्यक्रम जारी रहेगा और पातेपुर में अगले कुछ दिनों में 5000 पौधों का रोपण किया जाएगा. सामाजिक कार्यों के लिए हमेशा तटपर रहेंगे उन्होंने कहा कि पातेपुर से कोई व्यक्ति किसी कार्यक्रम में बुलाता है मैं समय निकालकर पहुचने का हमेशा प्रयाश करता हूँ औरशिक्षा स्वस्थ्यवम अन्य गतिविधियों का हमेशा ख्याल रखता हूँ और आगे भी रखता रहूंगा.

Bihar News-मानवाधिकार आयोग इंचार्च चंद्रमोहन सिंह ने पातेपुर में पुत्री का जन्म दिवस धूमधाम से मनाया गया

यूपीएस क्वालिफाइड चंद्र मोहन सिंह लखनऊ में कार्यरत होने के बाद भी अपने पंचायत खेसराही एवम पातेपुर के कई गांव में आकर अपना योगदान देते है उनके लोग कायल है

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स