Breaking Newsबिहार: बेतिया

Bihar News : भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद, कार जप्त

संवाददाता मोहन सिंह बेतिया
नौतन पुलिस ने एक कर सहित भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद किया है, जबकि कारोबारी कर छोड़कर भाग निकले।

Bihar News: Huge quantity of foreign liquor recovered, car seized

उक्त जानकारी देते हुए एसडीपीओ-2 रजनीकांत ने बताया किन05 दिसंबर 24 को नौतन थानाध्यक्ष को गुप्त सूचना मिली कि अवैध शराब कारोबारियों द्वारा गंडक नदी के दियारा के रास्ते शिवराजपुर गांव में शराब लाने की योजना है।Bihar News: Huge quantity of foreign liquor recovered, car seized

इस सूचना पर नौतन थानाध्यक्ष शिवराजपुर गांव में अपनी टीम के साथ निगरानी करते हैं। इसी क्रम में शराब कारोबारियों का एक स्विफ्ट गाड़ी आता हुआ दिखाई देता है। परंतु उन्हें पुलिस की उपस्थिति का आभास होने पर गाड़ी छोड़ कर गन्ना के खेत का लाभ उठाकर भागने में सफल रहे।नौतन थाना द्वारा गाड़ी की तलाशी ली गई जिसमे अंग्रेजी शराब की 17 पेटी लोड थी जिसकी कुल मात्रा 146.88 लिटर पाई गई।इस मामले में नौतन थाना द्वारा प्राथमिकी दर्ज कर अग्रतर विधिक कारवाई की जा रही है।Bihar News: Huge quantity of foreign liquor recovered, car seized

बेतिया पुलिस का अवैध शराब के विरुद्ध निरंतर अभियान जारी है।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स