Breaking News
Bihar News : चैनपुर स्टेट बैक मे बेहतर प्रदर्शन पर हूए सम्मानित

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार : मशरक (सारण) मशरक स्थित भारतीय स्टेट बैक आँफ इंडिया चैनपुर शाखा में बेहतर प्रदर्शन करने के लिए पुरस्कृत किया गया।शाखा मे बुद्धवार की सुबह एक कार्यक्रम आयोजित कर जिले से आएं रिलेशनशिप मैनेजर चद्रकांत ने अधिकारी व कर्मचारी संघ के नेता तेजनारायण सिह को बेहतर कार्य प्रदर्शन के लिए प्रमाण पत्र और मोमेटम से सम्मानित किया।मौके पर शाखा प्रबंधक जयनेश कुमार समेत आधा दर्जन कर्मचारी उपस्थित रहे।
शाखा प्रबंधक जयनेश कुमार ने कहा कि तेजनारायण सिह को बेहतर कार्य और इंशोरेंस मे शानदार प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया।