Breaking Newsबिहार: बेतिया

Bihar News बलोरो व ऑटो की भिड़ंत में आधा दर्जन ऑटो यात्री जख्मी, दो की मौत

संवाददाता मोहन सिंह बेतिया

शुक्रवार की अहले सुबह बगहा एवं वाल्मीकि नगर मुख्य सड़क में नयागांव रामपुर के समीप तेज गति से आ रहे बोलेरो ने यात्रियों से भारी ऑटो में जोरदार टक्कर मार दी जिस दौरान ऑटो में सवार आधा दर्जन लोग बुरी तरह जख्मी हो गए वही घायल एक महिला की इलाज के क्रम में दम तोड दिया तो दूसरी ओर एक व्यक्ति की रेफर के दौरान रास्ते में ही लोरिया के समीप मौत हो गई है ।

Bihar News Half a dozen auto passengers injured in collision between Baloro and auto, two dead

बता दे कि स्थानीय लोगों की सूचना पर लौकरिया थाना की पुलिस ने घटनास्थल पहुंच घायलों को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया जहां चिकित्सक डॉ के बी एन सिंह ने घायलों की प्राथमिक उपचार किया वही एक घायल फेकू राय की गंभीर स्थिति देखते हुए बेहतर इलाज के लिए जीएमसीएच बेतिया रेफर कर दिया जिसकी रास्ते में ही मौत हो गई वही चिकित्सक द्वारा सभी घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है जिसमे 45 वर्षीय महिला पन्ना देवी की इलाज के क्रम में दम तोड दिया उन्होंने बताया कि शेष घायलों में क्रमशः मंगलपुर आसानी पंचायत के मंगलपुर वार्ड नंबर 9 निवासी पन्ना देवी गीता देवी , गिरिजा देवी ,सपना कुमारी व सुमन कुमारी इलाज जारी हैं वे सभी खतरे से बाहर बताया गया वही घटना में महिला व पुरुष की हुई मौत की सूचना पर पुलिस अस्पताल पहुंच मृत परिजनो से पूछताछ करते हुए पोस्मार्टम के लिए अग्रेतार करवाई में जुटी हुई है घायल परिजनों की माने तो ऑटो में सवार होकर सभी यात्री मौनी अमावस्या स्नान को लेकर वाल्मीकि नगर स्थित त्रिवेणी संगम जा रहे थे कि अचानक बोलेरो एवं ऑटो में जोरदार टक्कर हो गई और सभी यात्री घायल हो गए और दो लोगो की मौत हो गई है।

Bihar News Half a dozen auto passengers injured in collision between Baloro and auto, two dead परिजनो का रो रो कर बराहाल लोग ढाढस बंधाते रहे ,

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स