Breaking Newsबिहार: बेतिया

Bihar News कपलिंग पिन छोड़ने से डीरेल हुईं माल गाड़ी

संवाददाता मोहन सिंह बेतिया

मुजफ्फरपुर गोरखपुर रेलखंड पर माल ट्रेन दो टुकड़ो मे बंट गईं .जिससे बड़ी दुर्घटना होने से बाल बाल बच गया. दरअसल कपलिंग पीन छोड़ने से माल गाड़ी दो हिस्सों में बंट गईं डीरेल होते माल गाड़ी को चालक ने सूझबूझ से बचा लिया . बताया जा रहा है की करीब 1.20 बजे माल गाड़ी नरकटियागंज से बगहा आ रही थी इसी दौरान माल ट्रेन पिपरा ढाला गेट नंबर 45 C के समीप अचानक कपलिंग पीन टूटकर गिरने से दो पार्ट में बंट गईं ।

Bihar News Goods train derailed due to dropping of coupling pin
लिहाजा दो पार्ट में अलग अलग होती ट्रेन देखकर भगदड़ मच गईं हालांकि ट्रेन की स्पीड बहुत ज्यादा नहीं थी लिहाजा किसी जान माल का कोई नुकसान नहीं हुआ है .इस घटना के बाद करीब आधे घंटे से रेल यातायात प्रभावित हो गया. वहीं कपलिंग पीन जोड़ने औऱ ट्रेनों के परिचालन की क्वायद में रेलकर्मी जुटे हुए हैं .आर पी एफ बगहा प्रभारी इंद्रजीत सिंह ने बताया कि घटना की सूचना नरकटियागंज रेल कंट्रोल को दे दिया गया है रेल कर्मी घटना स्थल पहुंच मालगाड़ी को ठीक करने में जुटे हैं.Bihar News Goods train derailed due to dropping of coupling pin

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स