Bihar news : बगहा में घर के पीछे मिला विशालकाय पायथन

संवाददाता मोहन सिंह बेतिया
बगहा के स्थानीय निवासी संजय कुमार के घर के पिछवाड़े लगभग 20 फीट लम्बा विशाल पायथन पाया गया । जिसको स्थानिए ग्रामीणों ने काफी मशक्कत के बाद पकड़ कर वन विभाग को सौंप दिया। बताया जा रहा है कि कई वर्षों से पायथन वहां अपना बसेरा बनाया हुआ था और कई जानवरों को अपना निवाला बना चुका था। बतातें चलें कि बगहा नगर थाना क्षेत्र के वार्ड नम्बर 28 में संजय कुमार के घर के पीछे विशालकाय पायथन सांप को देखे जाने से अफरातफरी मच गई, जिसकी जानकारी मिलते ही ग्रामीणों की भीड़ उक्त स्थल पर जमा हो गई और इसी भीड़ में से कुछ ग्रामीणों ने हिम्मत दिखाते हुए काफी मशक्कत के बाद पायथन को पकड़ कर प्लास्टिक के बोरे में बंद कर दिया।
जिस व्यक्ति के घर के पीछे अजगर मिला उसका नाम संजय कुमार बताया जा रहा है। संजय के मुताबिक इस पायथन को उन्होंने इसके पूर्व भी तीन चार बार देखा था और दहशत में रहते थे। लेकिन वसंत पंचमी के दिन ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा थी और जैसे ही संजय के परिजनों ने विशालकाय पायथन को देखा तो ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। फिर ग्रामीणों ने हौसला दिखाते हुए उसे पकड़ लिया और वन विभाग को सूचना दी।
जिसके बाद वन विभाग ने अजगर को अपने कब्जे में ले लिया। ग्रामीणों का कहना है कि भले ही अजगर ने किसी इंसान को नुकसान नही पहुंचाया हो लेकिन इसने कई मुर्गे मुर्गियों और बकरियों को अपना निवाला बना लिया था।