Breaking Newsबिहार: बेतिया

Bihar News मनरेगा, आवास योजना एवं लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान अंतर्गत लंबित मामलों का त्वरित गति से कराएं निष्पादनः प्रभारी जिलाधिकारी

संवाददाता मोहन सिंह बेतिया

प्रभारी जिलाधिकारी, अनिल कुमार द्वारा आज कार्यालय प्रकोष्ठ में लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान, मनरेगा एवं आवास योजना की प्रगति की विस्तृत समीक्षा की गयी। इस अवसर पर वरीय उप समाहर्ता, श्री सुजीत बरनवाल सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे तथा सभी प्रखंड विकास, अंचलाधिकारी एवं कार्यक्रम पदाधिकारी वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्मय से जुड़े रहे।Bihar News मनरेगा, आवास योजना एवं लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान अंतर्गत लंबित मामलों का त्वरित गति से कराएं निष्पादनः प्रभारी जिलाधिकारी

प्रभारी जिलाधिकारी ने कहा कि लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान, मनरेगा एवं आवास योजना अत्यंत ही महत्वपूर्ण है। इसके क्रियान्वयन में पूर्ण पारदर्शिता बरती जानी है। साथ ही विभिन्न प्रकार के लंबित मामलों को मिशन मोड में निष्पादित करना है। इस कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही एवं कोताही बरतने वालों के विरूद्ध सख्त कार्रवाई की जायेगी।

बैठक के दौरान लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान अंतर्गत द्वितीय चरण अंतर्गत आइएचएचएल निर्माण एवं भुगतान, एसएलडब्लूएम अंतर्गत लक्ष्य के विरूद्ध सामग्रियों की खरीद एवं चयनित पंचायतों में मानव बल का चयन, लंबित उपयोगिता प्रमाण पत्र, डब्लूपीयू निर्माण हेतु भूमि की उपलब्धता एवं निर्माण कार्य, सामुदायिक स्वच्छता परिसर के लंबित कार्यों की विस्तृत समीक्षा की गयी।

इसके साथ ही मनरेगा अंतर्गत आधार सीडिंग, वेज ड्यूज एंड एफटीओ रिजेनेरेशन, मनरेगा अभिसरण से आवास योजना की पूर्णताः एवं एमआर, वृक्षारोपण योजना की एमआर, टाईम्ली पेमेंट, एनएमएमएस आदि की समीक्षा की गयी। वहीं प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण/इंदिरा आवास योजना के तहत भूमिहीन लाभुकों को भूमि उपलब्ध कराना, निर्धारित लक्ष्य के विरूद्ध स्वीकृति, किस्तों का भुगतान एवं आवास पूर्णता, आधार अपडेशन सहित अन्य बिन्दुओं की विस्तृत समीक्षा प्रभारी जिलाधिकारी द्वारा की गयी।

उन्होंने कहा कि भूमिहीन लाभुकों को भूमि उपलब्ध कराते हुए उन्हें आवास योजना से लाभान्वित किया जाना है। यह कार्य बेहद महत्वपूर्ण है। अंचलाधिकारी इस कार्य को प्राथमिकता देते हुए अविलंब भूमिहीन लाभुकों के लिए भूमि उपलब्ध कराने की कार्रवाई सुनिश्चित करेंगे ताकि उन्हें आवास योजना से लाभान्वित किया जा सके।Bihar News मनरेगा, आवास योजना एवं लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान अंतर्गत लंबित मामलों का त्वरित गति से कराएं निष्पादनः प्रभारी जिलाधिकारी

प्रभारी जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि आवास योजना अंतर्गत आधार अपडेशन कार्य में तनिक भी शिथिलता एवं कोताही कतई बर्दाश्त नहीं की जायेगी। इसे हर हाल में ससमय सुनिश्चित किया जाय, अन्यथा कार्रवाई निश्चित है।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स