Breaking Newsबिहार: बेतिया
Bihar News आम बजट अमृतसर का परिवर्तनकारी बजट श्रीमती रेणु देवी

संवाददाता मोहन सिंह बेतिया
केंद्रीय बजट 2024-25 पर प्रतिक्रिया देते हुए बिहार सरकार की पशुपालन मंत्री श्रीमती रेणु देवी ने कहा है कि 2024-25 का यह आम बजट अमृतकाल का परिवर्तनकारी बजट है।
इस बजट से गांव और गरीब की सूरत बदलेगी। यह बजट देशवासियों के सपनों को पूरा करने के साथ विकसित भारत के संकल्प को सिद्ध करने की मजबूत आधारशिला रखेगा। इस बजट में गरीब, युवा, किसान, मध्यम वर्ग, नारीशक्ति सबका ख्याल रखा गया है।
बजट में बिहार के लिए कई परियोजनाओं की सौगात दी गयी है जिससे विकसित बिहार का सपना साकार होगा। बजट को समावेशी, सर्वस्पर्शी संतुलित और जनोपयोगी बजट बताते हुए रेणु देवी ने देश के लोकप्रिय प्रधानमंत्री आदरणीय श्री नरेंद्र मोदी जी एवं केंद्रीय वित्त मंत्री आदरणीय श्रीमति निर्मला सीतारमण जी का बिहारवासिओं की तरफ से आभार प्रकट किया है।