Breaking Newsबिहार: बेतिया

Bihar news जिले के चार बच्चों को मिलेगा बाल हृदय योजना का लाभ

संवाददाता मोहन सिंह बेतिया

हृदय रोग से ग्रसित जिले के चार बच्चों को बाल हृदय योजना का लाभ मिलने वाला है। पश्चिम चम्पारण जिले के नितेश कुमार, दिपेन्द्र कुमार (नरकटियागंज), अनुष्का कुमारी (लौरिया) और किरण कुमारी (मैनाटॉड) अपने-अपने अभिभावक के साथ इलाज के लिए पटना भेजे गये।Bihar news: Four children of the district will get the benefit of Bal Hriday Yojana

इन्हें आज सुबह एम्बुलेंस से आईजीआईसी, पटना भेजा गया है। वहाँ इन बच्चों की विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा कई तरह की जाँच की जाएगी। उनका डाटा तैयार कर उसके बाद मुख्यमंत्री बाल ह्रदय योजना अन्तर्गत हवाई जहाज से श्री सत्य साईं हॉस्पिटल, अहमदाबाद भेजा जाएगा।Bihar news: Four children of the district will get the benefit of Bal Hriday Yojana

सिविल सर्जन, डॉ0 श्रीकांत दुबे एवं आरबीएस के डीसी रंजन कुमार मिश्रा ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत जिले के सभी 18 प्रखंडों के सरकारी स्कूलों व आंगनबाड़ी केंद्र पर आरबीएसके चिकित्सकों द्वारा कैंप लगाकर बच्चों की स्क्रीनिंग की जाती है।

इसमें ह्रदय रोग से पीड़ित, कटे होंठ, कॉक लियर इम्प्लांट, क्लब फुट समेत अन्य 43 तरह के रोग से ग्रसित बच्चों की खोज कर उन्हें बेहतर इलाज हेतु भेजा जाता है। इलाज के दौरान रहने, खाने, इलाज की सभी व्यवस्था के साथ ही हवाई जहाज का टिकट भी मुफ्त दिया जाता है।

डीपीएम, अमित अचल ने बताया कि बीमार बच्चों को चिह्नित करने के लिए आरबीएसके टीम द्वारा जरूरी स्वास्थ्य परीक्षण किया जाता है। शून्य से छह साल तक के बच्चों में रोग का पता लगाने के लिए आंगनबाड़ी केंद्र तथा छह से 18 साल तक के बच्चों में रोग का पता लगाने के लिए विद्यालय स्तर पर स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन नियमित अंतराल पर किया जाता है।Bihar news: Four children of the district will get the benefit of Bal Hriday Yojana

उन्होंने कहा कि किसी तरह की गंभीर बीमारी के लक्षण हो तो आंगनबाड़ी कार्यकर्त्ता या स्वास्थ्य विभाग की टीम को जरूर बताएं ताकि चिह्नित कर बच्चों का इलाज कराकर उन्हें स्वस्थ किया जा सके।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स