Bihar News-ईभीएम का एफएलसी जांच 2 नवंबर से प्रारंभ हो रहा है

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार
वैशाली/हाजीपुर।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी- सह- जिलाधिकारी वैशाली श्री यशपाल मीणा एवं पुलिस अधीक्षक श्री रवि रंजन कुमार के द्वारा जिला स्तरीय वरीय पदाधिकारी की टीम के साथ हाजीपुर के हरिवंशपुर स्थित वेयरहाउस का निरीक्षण किया गया जहां पर आगामी लोकसभा निर्वाचन को देखते हुए ईभीएम-वीवीपैट का प्रथम स्तरीय जांच कल दिनांक 2 नवम्बर से प्रारंभ हो रहा है।
निरीक्षण के क्रम में जिलाधिकारी के द्वारा उप निर्वाचन पदाधिकारी वैशाली से एफएलसी जांच की तैयारियों का जायजा लिया गया और सभी तैयारियां समय रहते पूर्ण कर लेने का निर्देश दिया गया।
जिलाधिकारी ने कहा कि एफएलसी जांच पूरी सुरक्षा व्यवस्था में पूर्ण पारदर्शिता के साथ कराई जाएगी। इसके लिए ईसिएल हैदराबाद से 15 इंजीनियर आ रहे हैं जो 2 नवंबर से 20 नवंबर तक एफएलसी जांच संपन्न करेंगे। इसके लिए वेयरहाउस में 8 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। जिला प्रशासन की ओर से जिला भू अर्जन पदाधिकारी श्री मनोज कुमार को नोडल पदाधिकारी बनाया गया है तथा अपर समाहर्ता श्री विनोद कुमार सिंह को इस कार्य के लिए पर्यवेक्षक नामित किया गया है। जांच का कार्य प्रतिदिन सुबह 9:00 बजे से अपराह्न 7:00 बजे तक चलेगा। यह संपूर्ण कार्य राजनीतिक दलों के जिला इकाई के अध्यक्ष या उनके द्वारा नामित व्यक्ति की उपस्थिति में कराया जाएगा इसके लिए सभी संबंधितों को सूचना दे दी गई है।
जिलाधिकारी के द्वारा निर्देश दिया गया है कि बिना वैध परिचय पत्र के कोई भी व्यक्ति वेयरहाउस में प्रवेश नहीं करेगा। वेयरहाउस के आसपास सुरक्षाकर्मी तैनात कर दिए गए हैं।