Bihar news: बेतिया में सीटू(CITU) का ध्वजारोहण कर स्थापना दिवस मनाया

संवाददाता मोहन सिंह
बेतिया भारतीय ट्रेड यूनियन केन्द्र (CITU) के 51 वा स्थापना दिवस बिहार राज्य रिक्शा मजदूर सभा , मीना बाजार कार्यालय में मनाया गया । पश्चिम चंपारण जिला सीटू के सचिव शंकर कुमार राव ने गगनभेदी नारे के साथ ध्वजारोहण किया गया ।
इस अवसर पर बोलते हुए बिहार राज्य रिक्शा मजदूर सभा के अध्यक्ष प्रभुराज नारायण राव ने बताया कि 1970 में आज ही के दिन भारतीय ट्रेड यूनियन केंद्र (सीटू) की स्थापना हुई थी । इस 51 साल में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मजदूर आंदोलनों में सीटू की बड़ा ही महत्वपूर्ण भूमिका रही है । केंद्र सरकार द्वारा मजदूरों पर किए जा रहे हमले के खिलाफ देश के सभी मजदूर संगठनों को एक सूत्र में बांध कर बड़ी बड़ी लड़ाइयां लड़ी है । आज सीटू मजदूर संगठनों में शुमार हैं ।
इसके पूर्व एटक में हम सब काम करते थे । जिसकी स्थापना 1920 में हुई थी । लेकिन आजादी के बाद एटक का नेतृत्व वर्ग सत्ता पक्ष से सहयोग की भूमिका में रही । वह उद्योगपतियों से सहयोग की नीति अपनाती रही । नतीजतन 1970 में सी आई टी यू की स्थापना हुई । तबसे मजदूर आंदोलनों को संगठित करता रहा है ।
स्थापना दिवस समारोह में किसान सभा के जिला सचिव चांदसी प्रसाद यादव , सीटू राज्य कमिटी सदस्य नीरज बरनवाल , तांगा चालक संघ के अध्यक्ष प्रकाश वर्मा , राजेश तिवारी , आस महमद , गौरव कुमार आदि शामिल हुए ।.