Breaking News

Bihar news फायर सेफ्टी विषय पार्क पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन

संवाददाता मोहन सिंह

बेतिया रेड क्रॉस द्वारा राष्ट्रीय अग्निशमन सेवा सप्ताह के अवसर पर राज्य संपोषित कन्या उ.मा. (+2) विद्यालय, बेतिया में ‘फायर सेफ्टी’ विषयक पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतिभागी व अन्य छात्राओं को संबोधित करते हुए।

जिला रेड क्रॉस के प्रभारी चेयरमैन सैयद अब्दुल मजीद एवं सचिव डॉ. जगमोहन कुमार ने कहा कि जागरूकता और जानकारी से जीवन की कठिनाईयाँ कम हो जाती हैं। अगलगी या अन्य आपदा से बचाव संबंधी सावधानी से अवगत होना आपके पाठ्यक्रम का हिस्सा होता है क्योंकि यह जीवन में आपके और दूसरों के काम आता है। निर्णायक मंडल के सदस्य के रुप में आजीवन सदस्य लालबाबू प्रसाद, बिहारी लाल प्रसाद उर्फ लाल दरोगा महतो व पूनम झुनझुनवाला ने प्रतियोगिता का निर्णय किया।

इनके निर्णय के अनुसार दिव्यांशी शर्मा ने प्रथम, खुशी कुमारी ने द्वितीय, आजरा तबस्सुम व नीतू कुमारी ने संयुक्त रुप से तृतीय स्थान प्राप्त किया। सभी प्रतिभागियों को सहभागिता प्रमाण-पत्र दिया गया। प्राचार्य डॉ. फिरदौस बानो ने रेड क्रॉस के पदाधिकारियों व सदस्यों का गर्मजोशी से स्वागत किया। कार्यक्रम की संयोजक आजीवन सदस्य व एनसीसी अधिकारी शमीम आरा ने इस आयोजन के लिए साधुवाद दिया।

Bihar news fire safety theme park painting competition organizedमौके पर आजीवन सदस्य अरुण कु. बरनवाल, विनय कुमार, मनीष कुमार, माहे रफत, सहायक शिक्षक डॉ. सुरेन्द्र कु. राम, डॉ. अवकाश पाण्डेय, अंजनी अपूर्वा आदि उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स