Breaking Newsबिहार: बेतिया

Bihar News अंबेडकर चौक का विस्तार व सौंदर्यीकरण से बढ़ेगी आम जनता और विद्यार्थियों की सुविधा:गरिमा

संवाददाता मोहनसिंह बेतिया 

महापौर गरिमा देवी सिकारिया कहा कि नगर निगम क्षेत्र के केआर प्लस और संत जेवियर हायर सेकंडरी स्कूल में आने में हजारों छात्र छात्राओं को रोज की परेशानी का निदान कर दिया गया है। इसके लिए वर्षों से संकीर्ण बन अंबेडकर चौक का विस्तार और सौंदर्यीकरण से संबंधित नगर निगम बोर्ड से स्वीकृत कुल 13.59 लाख लागत वाली एक योजना शुरू कर दी गई है।

Bihar news Expansion and beautification of Ambedkar Chowk will increase facilities for the general public and students: Garima

उक्त जारी योजना का निरीक्षण करने के बाद महापौर श्रीमती सिकारिया ने बताया कि इस योजना के पूरी होने के साथ ही बसवारिया के अम्बेडकर चौक पर ही संचालित में अतिरिक्त सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की बाउंड्री शिफ्ट की जा रही है। इसके अलावे केआर प्लस टू स्कूल की भी चहारदिवारी को भी कुछ पीछे शिफ्ट कर के चौक के सौंदर्यीकरण और चौड़ीकरण करते हुए पीसीसी रोड बनाने की योजना स्वीकृत की गई है। इसके साथ ही अंबेडकर जी की मूर्ति के चबूतरा और सीढ़ी पर टाइल्स लगाया जायेगा।

Bihar news Expansion and beautification of Ambedkar Chowk will increase facilities for the general public and students: Garimaमहापौर श्रीमती सिकारिया ने बताया कि जल निकासी और सौंदर्यीकरण के साथ अंबेडकर चौक के विस्तार की योजना पूरी होने से दोनों मुख्य शैक्षणिक संस्थानों के साथ बसवारिया अंबेडकर चौक के अतिरिक्त सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भी आना जाना सुगम हो जायेगा। मौके पर कनीय अभियंता सुजय सुमन, वार्ड पार्षद दीपक कुमार इत्यादि उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स