Breaking Newsबिहार: बेतिया

Bihar News निर्धारित समयावधि में खाद्यान्नों का उठाव एवं वितरण करें सुनिश्चित : जिलाधिकारी

संवाददाता मोहन सिंह बेतिया

जिलाधिकारी, दिनेश कुमार राय की अध्यक्षता में आज जिला आपूर्ति टास्क फोर्स की बैठक सम्पन्न हुयी। इस बैठक में राशन कार्ड, ऑनलाइन राशन कार्ड से संबंधित प्राप्त आवेदनों के निष्पादन की स्थिति, आधार सीडिंग, ई-केवाईसी, जन वितरण प्रणाली दुकानों का निरीक्षण, एसआईओ/डोर स्टेप डिलीवरी, राशन कार्ड के आधार पर खाद्यान्न का वितरण के कार्य प्रगति की समीक्षा की गयी।Bihar News निर्धारित समयावधि में खाद्यान्नों का उठाव एवं वितरण करें सुनिश्चित : जिलाधिकारी

अपर समाहर्ता, विभागीय जांच-सह-जिला आपूर्ति पदाधिकारी, कुमार रविन्द्र द्वारा एजेंडावार विस्तृत जानकारी जिला पदाधिकारी को दी गयी।जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि आवेदन करने वाले योग्य लाभुकों का नियमानुसार राशन कार्ड बनाना सुनिश्चित करें। इससे संबंधित लंबित आवेदनों को त्वरित गति से निष्पादित करें। उन्होंने निर्देश दिया कि आधार सीडिंग का कार्य ससमय शत-प्रतिशत पूर्ण कराएं।उन्होंने कहा कि ई-केवाईसी की प्रगति अच्छी है। दिसंबर तक शत-प्रतिशत ई-केवाईसी कराते हुए लक्ष्य की प्राप्ति करें। इसके साथ ही डोर स्टेप डिलीवरी को ससमय कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने निर्देश दिया कि सभी एमओ नियमित रूप से जन वितरण प्रणाली की दुकानों का विभागीय नियमानुसार निरीक्षण करेंगे।जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि नियमित रूप से निर्धारित समयावधि में खाद्यान्नों का उठाव एवं वितरण हो, इसे हर हाल में सुनिश्चित करें। इस कार्य में किसी भी स्तर पर लापरवाही, शिथिलता एवं कोताही बरतने वालों के विरूद्ध सख्त कार्रवाई की जायेगी।Bihar News निर्धारित समयावधि में खाद्यान्नों का उठाव एवं वितरण करें सुनिश्चित : जिलाधिकारी

इस अवसर पर उप विकास आयुक्त, सुमित कुमार, अपर समाहर्ता, राजीव कुमार सिंह, अपर समहर्ता, विभागीय जांच, कुमार रविन्द्र, अपर समाहर्ता, आपदा प्रबंधन, रामानुज प्रसाद सिंह, जिला पंचायती राज पदाधिकारी, श्रीमती बेबी कुमारी, अनुमंडल पदाधिकारी, बेतिया सदर, विनोद कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी, नरकटियागंज, सूर्य प्रकाश गुप्ता, जिला सहकारिता पदाधिकारी, सुश्री अंशु कुमारी सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स