Breaking Newsबिहार

Bihar News-निर्वाचन सूची प्रेक्षक- सह- प्रमंडलीय आयुक्त, तिरहुत प्रमंडल के द्वारा जिलाधिकारी वैशाली के साथ

संवाददाता–,राजेन्द्र कुमार

वैशाली/हाजीपूर।आज दिनांक 02.12.2023 को पंचायत सरकार भवन दौलतपुर देवरिया (हाजीपुर प्रखंड) में प्रारूप निर्वाचन सूची के दौरान प्राप्त दावे/ आपत्तियों की समीक्षा की गई। यहां पर मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के जिलाध्यक्ष से मिलकर अद्यतन स्थिति की जानकारी दी गई और उनसे फीडबैक लिया गया।


आयुक्त महोदय के द्वारा यहां पर जागरूकता साइकिल रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इस अवसर पर जिला के सभी वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे। आयुक्त महोदय के द्वारा वैसे सभी युवा जो 1 जनवरी 2024 को 18 वर्ष की आयु पूरी कर रहे हैं को मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए प्रपत्र 6 भरने की अपील की गई। उन्होंने कहा कि 9 दिसंबर तक मतदाता सूची पुनरीक्षण का कार्य चल रहा है और यह सभी युवाओं के लिए यह सुनहरा अवसर है कि मतदाता सूची में अपना नाम शामिल कराकर मतदान प्रक्रिया में हिस्सा ले और सुनागरिक बने।Bihar News-Election List Observer- Co-Divisional Commissioner, Tirhut Division with District Magistrate Vaishali

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स