Breaking Newsबिहार: बेतिया

Bihar News डेंगू फैलने के खतरे के कारण पक्की फुलवारी से तुरंत खत्म कराए नाले के पानी का जमाव: गरिमा

लसंवाददाता मोहन सिंह बेतिया 

नगर निगम के वार्ड 5 स्थित पक्की फुलवारी मुहल्ले में जल जमाव की शिकायत पर पहुंचीं महापौर गरिमा देवी सिकारिया ने दल बल सहित पूरी समस्या का गुरुवार को भी अवलोकन किया। सघन बस्ती में नाले के गंदे पानी के जमाव को उन्होंने जन स्वास्थ्य के लिए बेहद खतरनाक बताया। उन्होंने साथ रहे प्रभारी नगर आयुक्त सह सिटी मैनेजर अरविंद कुमार से कहा कि ऐसी स्थिति के कारण डेंगू का प्रकोप फैलने के खतरा है। इस लिए तत्काल ह्यूम पाइप के साथ पंपिंग सेट लगाकर पानी निकालना सुनिश्चित किया जाय। उन्होंने पीड़ित लोगों को आश्वस्त करते हुए कहा कि स्थाई तौर पर पानी निकलते रहने की भी व्यवस्था की जा रही है।

Bihar News Due to the danger of dengue spread, the accumulation of drain water should be immediately eliminated from the pucca flower garden: Garima. श्रीमती सिकारिया ने मौके पर मौजूद नगर निगम के पदाधिकारी और सफाई निरीक्षक से कहा कि पक्की फुलवारी का नाला जो बह रहा है। उसकी मैन्युअल सफाई नीचे वाले तल से गहराई तक सिल्ट निकालकर पानी का बहाव सुनिश्चित किया जाय। उनके द्वारा जल जमाव की समस्या का स्थाई निदान होने तक नियमित साफ सफाई करने का आदेश दिया।

Bihar News Due to the danger of dengue spread, the accumulation of drain water should be immediately eliminated from the pucca flower garden: Garima.मौके पर नगर पार्षद प्रतिनिधि संजय शर्मा, इंद्रजीत यादव, पूर्व पार्षद दिनेश कुमार, सिटी मैनेजर अरविंद कुमार, कनीय अभियंता सुजय सुमन, जुलम साह, तबरेज आलम इत्यादि मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स