Breaking Newsबिहार: बेतिया

Bihar News नशे में धुत थार जीप चालक ने 5 को रौंदा, तीन की मौत व दो की हालत गंभीर

संवाददाता मोहन सिंह बेतिया

नशे में धुत थारजीप मालिक ने 5 लोगों को रौंदा, तीन की मौत व दो की हालत गम्भीर। ग्रामीणों ने थार चालक को पकड़कर किया पुलिस के हवाले। मिली जानकारी के अनुसार सोमवार की रात्रि करीब 8:00 बजे बेतिया बगहां मुख्य पथ में कालीबा ओपी थाना क्षेत्र के छावनी मस्जिद के पास नशे में धुत थार चालक ने मोपेड सवार एवं पैदल चल रहे हैं Bihar News नशे में धुत थार जीप चालक ने 5 को रौंदा, तीन की मौत व दो की हालत गंभीर

5 राहगीरों को रौंद डाला जिसमें एक महिला समेत तीन लोगों की मौत हो गई जबकि वह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए घायलों के इलाज जीएमसीएच अस्पताल बेतिया में की जा रही है ग्रामीणों ने हार चालक को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया, जिसकी पहचान भरकटिया निवासी रणविजय सिंह उर्फ बड़े पिता मुन्ना सिंह के रूप में की गई है मरने वालों में और भरपटिया निवासी समीर आलम पिता शुभ रात्रि आलम एवं एकरहिया निवासी नीतीश कुमार पिता झोटिल महतो के रूप में की गई है जबकि समाचार लिखे जाने तक मृत महिला की पहचान नहीं हो सकी है

Bihar News नशे में धुत थार जीप चालक ने 5 को रौंदा, तीन की मौत व दो की हालत गंभीर

मृतकों की संख्या बढ़ सकती है वहीं घायलों में एकरहिया निवासी कुंदन कुमार पिता भुलाई महतो व गुरवलिया निवासी सुखल साह पिता सूरज सिंह शामिल हैं पुलिस ने थार जीप को जप्त कर लिया है और चालक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स