Bihar News : डॉ . प्रियदर्शी गौरव सम्मान से सम्मानित

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार। वैशाली जिला/ राष्ट्र नव निर्माण, मानव कल्याण और समाज के उत्थान मे शिक्षकों के योगदान को कदापि भुलाया नही जा सकता।आप ने ज्ञान के कण कण और क्षण-क्षण से विद्दार्थियो के जीवन को तराशने वाले गुरु का स्थान आज भी सृष्टि मे सर्वोपरि है।
वैशाली के लाल और शिक्षा के अध्येता एक ऐसे ही प्रसिद्ध योगगुरु डाँ,महेन्द्र प्रियदर्शी है।इन्होंने राष्ट्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय दिल्ली, केन्द्रीय विश्वविद्यालय मोतिहारी, प्राचीन ज्ञान का केंद्र नालंदा विश्वविद्यालय, बिहार विश्वविद्यालय, नालंदा खुला विश्वविद्यालय, हिन्दी विद्दापीठ,और राष्ट्रीय मुक्त विद्दालयी संस्थान मे अपने ज्ञान के प्रकाश से विद्दार्थियो के जीवन पथ को आलोकित किया है।
विगत बीस वर्षों से संस्कृत, हिन्दी और योगशिक्षा के क्षेत्र मे विशेष योगदान के लिए प्रसिद्ध शिक्षाविद एवम योगगुरु डाँ,महेन्द्र प्रियदर्शी को शिक्षा गौरव सम्मान से सम्मानित किया गया। प्राथमिक अध्यापक संघ,वैशाली के तत्वावधान मे राजकीय मध्य विद्दालय परिसर घटारो मे कल कंबल वितरण सह सम्मान समारोह आयोजित किया गया।समारोह की अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष सह प्राचार्य विजय कुमार सिह, ने की।जबकि संचालन उपाध्यक्ष नवीन कुमार ने किया।
बतौर मुख्य अतिथि जिला शिक्षा पदाधिकारी की गरिमामय उपस्थिति मे प्राथमिक आध्यापक संघ के महासचिव शिवपूजन कुमार ने योगगुरु डाँ महेन्द्र प्रियदर्शी को अ़ग वस्त्र,सम्मान पट्टिका और पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया।
उक्त अवसर पर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी लालगंज, हाजीपुर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी, जिला सचिव रविभूषण कुमार, कोषाध्यक्ष श्री सुनील रःजन वर्मा प्रवक्ता डाँ प्रभाष कुमार सिन्हा, उपाध्यक्ष, अरूण कुमार, नीरज कुमार विनायक कुमार सिह,संरक्षक, विजय कृष्ण सिह, संगठन प्रभारी, गौरव कुमार, नीरज,अजीत कुमार, सुरेंद्र पाठक,शशिकांत कुमार, मनोज कुमार, रामाधार सिह,दशरथ पासवान, अंजना कुमारी, कांति कुमारी, कौशल किशोरमीना कुमारी, जयमाला सिह,अरविंद कुमार, मुखिया प्रमिला देवी, पूर्व मुखिया भावेश सिह, ललन सिह,समाजसेवी रामजी सिह, नीतू सिह,बाल संसद के सदस्य, उमेश सिह के अलावे बड़ी संख्य मे शिक्षक शामिल थे।कार्यक्रम के अंत मे विद्दालय के प्रधानाध्यापक राणा मुकुलेश कुमार सिह ने धन्यवाद ज्ञापित किया।
इस सम्मान के लिए प्रख्यात साहित्यकार शालिग्राम सिह, अशांत डाँ,एनके श्रीवास्तव, डाँ केके सिह, डाँरंजना गुप्ता, प्रो,इन्दु कौशल,प्रेमजीत सिह,पप्पू, सीए विमल कुमार, कथाकार, मुकेश कुमार शर्मा, शैलेन्द्र कुमार, रवि कुमार, वर्मा, आलोक,,आजाद, राजीव कुमार सिह,मेदिनी कुमार, डाँ,प्रियंका, निशा,मीनाली, प्रियदर्शी, डाँ सजय विजित्वर,पूजा चौधरी, डाँ केकी कृष्ण,डाँ प्रभात कुमार, डाँ सरस्वती सिन्हा, माही,वैशाली, शौर्य,डाँकुमकुम ने डाँ प्रियदर्शी को बधाई दी।