Bihar news प्रदेश में दहेज बंद फिर भी हो रही है दहेज हत्या

संवाददाता. मोहन सिंह बेतिया
ऐसा ही मामला रामनगर थाना के महुई ग्राम में देखने को मिला है जहाँ एक गर्भवती महिला को दहेज के लिए गला घोंट कर हत्या कर दी गई है। महिला तमन्ना खातुन पति मोहम्मद मुन्ना उर्फ मुन्ना देवान 25 वर्ष की दहेज को लेकर उसके ससुराल वालों ने गला घोंट कर हत्या कर दिए। तमन्ना की शादी 8 जून 2020 को हुई थी। शादी के बाद से उसके ससुराल वाले फ्रीज और मोटरसाइकिल की मांग को लेकर उसको प्रताड़ित कर रहे थे।
मौत की सूचना पाकर महिला के पिता बेतिया के उज्जैन टोला निवासी मो. लालबाबू पेंटर रामनगर पहुंच कर हत्या की शिकायत करने रामनगर थाना पहुंचे तो रामनगर थाना में प्राथमिकी आवेदन लेने से इंकार कर दिया।
महिला के परिजनों ने शव के साथ सोमवार को चम्पारण रेंज के पुलिस उप महानिरीक्षक प्रणव कुमार प्रवीण के आवास पर प्रर्दशन किया। प्रर्दशनकारी प्राथमिकी दर्ज कर न्याय की गुहार कर रहे थे।