Breaking Newsबिहार

Bihar News-जिला पदाधिकारी ने की निर्माणाधीन बुद्ध स्मृति स्तूप का निरीक्षण 

संवाददाता -राजेन्द्र कुमार

वैशाली /हाजीपुर।

जिलाधिकारी श्री यशपाल मीणा ने आज वैशालीगढ़ स्थित निर्माणाधीन बुद्ध सम्यक दर्शन-सह-बुद्ध स्मृति स्तूप का निरीक्षण किया।उनके द्वारा प्रत्येक सप्ताह वैशाली में निर्माण के प्रगति की समीक्षा की जाती है।
जिलाधिकारी ने निर्माण कार्य तेजी से पूर्ण करने का निर्देश दिया।

Bihar News-District Officer inspected the under construction Buddha Smriti Stupa
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने पूरे परिसर में निर्माण कार्य को देखा और आवश्यक निदेश दिए।
निर्माण एजेंसी के प्रोजेक्ट मैनेजर ने बताया कि कार्य शीघ्र कर लिया जाएगा।निर्देश दिया गया कि परिसर में वृक्षारोपण भी कराएं। यहां अच्छे ढंग से वाटर बॉडी का भी निर्माण कराएं।बुद्ध सम्यक दर्शन संग्रहालय-सह-बुद्ध स्मृति स्तूप के बन जाने के बाद यहां बौद्ध भिक्षु के साथ-साथ बड़ी संख्या में पर्यटक आयेंगे। बुद्ध सम्यक दर्शन संग्रहालय में महात्मा बुद्ध के जीवन से संबंधित घटनाओं और बौद्ध धर्म से जुड़े प्रसंगों को यहां दर्शाया जाएगा।

Bihar News-District Officer inspected the under construction Buddha Smriti Stupa
इस अवसर पर विशेष कार्य पदाधिकारी श्री अमन, डीपीआरओ श्री नीरज सहित कई अधिकारी और अभियंता मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स