संवाददाता मोहन सिंह बेतिया
जिलाधिकारी, कुंदन कुमार द्वारा आज कार्तिक पूर्णिमा को लेकर की जा रही तैयारियों की समीक्षा की गयी। इस अवसर पर उप विकास आयुक्त, अनिल कुमार, अपर समाहर्ता, राजीव कुमार सिंह, अनिल राय सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
जिलाधिकारी ने कहा कि सभी प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारी पूर्व के पर्व-त्यौहारों को शांतिपूर्ण, सौहार्दपूर्ण एवं अच्छे तरीके से सम्पन्न कराते आ रहे हैं। कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर भी सभी प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों को पूरी मुस्तैदी के साथ अपने-अपने कर्तव्यों एवं दायित्वों का निवर्हन करते हुए अच्छे तरीके से सम्पन्न कराना है।
उन्होंने कहा कि कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर जिन जगहों पर स्नान, मेला आदि का आयोजन किया जाता है, वहां सुरक्षात्मक सभी प्रकार के उपाय सुनिश्चित किया जाय। उन्होंने कहा कि जिन घाटों पर पानी ज्यादा हैं, वहां प्रॉपर तरीके से बैरिकेडिंग, गोताखोर, नाव-नाविक, एनडीआरएफ आदि की व्यवस्था सुनिश्चित की जाय। साथ ही घाटों की समुचित साफ-सफाई, मजिस्ट्रेट, पुलिस दंडाधिकारी एवं पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति, लाईटिंग, महिलाओं के लिए चेजिंग रूम, ध्वनि विस्तारक यंत्र आदि का अधिष्ठापन कराना सुनिश्चित किया जाय।
जिलाधिकारी द्वारा बारी-बारी से अनुमंडलवार की जा रही तैयारियों की समीक्षा की गयी। एसडीएम, बगहा द्वारा बताया गया कि कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर मधुबनी प्रखंड के बांसी में आयोजन किया जाता है। सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर पर्याप्त संख्या में मजिस्ट्रेट एवं पुलिस दंडाधिकारी एवं पुलिस बलों की प्रतिनियुक्ति भी कर दी गयी है। इसके साथ ही मेडिकल टीम की भी तैनाती कर दी गयी है, जो आवश्यक संसाधनों के साथ मुस्तैद रहेंगे। घाट सहित पूरे आयोजन स्थल की साफ-सफाई, अस्थायी चेंजिंग रूम, रौशनी आदि की भी व्यवस्था कर दी गयी है। साथ ही वाहनों के लिए अलग जगह पार्किंग की भी व्यवस्था की गयी है। उन्होंने बताया कि बगहा के रजवटिया में भी कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर श्रद्धालु स्नान आदि करते हैं। यहां भी सभी व्यवस्थाएं अपडेट करा दी गयी है।
इसी तरह एसडीएम, बेतिया एवं नरकटियागंज द्वारा भी अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत कार्तिक पूर्णिमा को लेकर की जा रही तैयारियों की विस्तृत जानकारी जिलाधिकारी को दी गयी।
जिलाधिकारी ने निदेश दिया कि कार्तिक पूर्णिमा का लेकर सभी एसडीएम, सभी एसडीएम एवं जिला आपदा प्रभारी पदाधिकारी पूरी तरह अलर्ट रहेंगे तथा अच्छे तरीके से सम्पन्न कराना सुनिश्चित करेंगे।