Breaking Newsबिहार

Bihar News–नवजात बच्ची को जिलाधिकारी ने दिया नाम

संवाददाता–राजेन्द्र कुमार

वैशाली/हाजीपुरऔद्योगिक थाना क्षेत्र के सुल्तानपुर पंचायत में दिनांक 5. 9. 2023 को एक नवजात बालिका केले के खेत में कीचड़ में फेंकी हुई पाई गई। बच्ची पूरी तरह से कीचड़ में लिपटी हुई थी। वहीं पर गांव के एक दंपति श्रीमती उषा देवी और श्री विद्यासागर पासवान ने बच्ची को देखा और वहां से उठाकर पुलिस की मदद से सदर अस्पताल हाजीपुर में भर्ती करा दिया। बच्ची के प्रति पासवान दंपति का भाउक प्यार उमड़ आया। उन लोगों ने ठान लिया इस नवजात को गोंद लेकर अपनी बेटी के रूप में पालन- पोषण करेंगे।Bihar News--नवजात बच्ची को जिलाधिकारी ने दिया नाम

आज दिनांक 8.9.2023 को जिलाधिकारी के जनता दरबार में आवेदन देकर पासवान दंपति ने उस नवजात बालिका को गोद लेने की इच्छा जताई। जिलाधिकारी के द्वारा इस पर पूरी जानकारी प्राप्त की गई। श्री विद्यासागर पासवान ने बताया कि उनके तीन पुत्र हैं लेकिन कोई पुत्री नहीं है।

Bihar News--नवजात बच्ची को जिलाधिकारी ने दिया नामअतः वे लोग इस बालिका को गोद लेना चाहते हैं। जिलाधिकारी के द्वारा सहायक निदेशक जिला बाल संरक्षण इकाई वैशाली एवं बाल कल्याण समिति वैशाली को नवजात बालिका को दत्तक ग्रहण में देने के संबंध में नियमानुसार कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया और अपने कार्यालय में ही जिलाधिकारी ने बच्ची का नाम प्रज्ञा रखा। ज्ञातव्य है कि चंद्रमा पर पहुंचे भारतीय चंद्रयान के रोवर का नाम भी प्रज्ञा ही है।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स