Breaking Newsबिहार: बेतिया

Bihar News- जिलाधिकारी ने पीएचसी, भितहां का किया औचक निरीक्षण

संवाददाता मोहन सिंह बेतिया

जिलाधिकारी, दिनेश कुमार राय ने आज पीएचसी, भितहां का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान प्रत्येक बिन्दुओं की गहन जांच की गयी। निरीक्षण के दौरान उपस्थिति पंजी सहित अन्य पंजियों, दवाओं की उपलब्धता, उपकरणों की जांच की गयी।Bihar News- District Magistrate did a surprise inspection of PHC, Bhithaan

निरीक्षण के क्रम में एमओआइसी डॉ0 मनोरंजन सहित आयुष मेडिकल ऑफिसर डॉ0 विश्वजीत अनुपस्थित पाये गये। जिलाधिकारी ने अनुपस्थित एमओआइसी तथा आयुष मेडिकल आफिसर को शोकॉज करने का निर्देश संबंधित अधिकारी को दिया।जांच के क्रम में पाया गया कि 294 के विरूद्ध 227 प्रकार की दवाई आपूर्ति की जा रही है। इस पर जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि समय पर दवाओं का इंडेंट करें तथा मरीजों को उपलब्ध कराएं। जो दवाई एक्सपायर होने वाली हो उसकी आपूर्ति प्राथमिकता के आधार पर की जाए तथा विभाग से संपर्क कर जहां आवश्यक हो उपलब्ध कराई जाए।Bihar News- District Magistrate did a surprise inspection of PHC, Bhithaan

जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि पीएचसी का संचालन विभागीय दिशा-निर्देशों के अनुरूप होना चाहिए। इसमें किसी भी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जायेगी। मरीजों का समय पर समुचित ईलाज, देखभाल सहित सरकार द्वारा देय सभी सुविधाएं हर हाल में मिलनी चाहिए।उन्होंने निर्देश दिया कि पीएचसी में प्रतिनियुक्ति डॉक्टर, पैरामेडिकल स्टॉफ तथा अन्य कर्मी समय पर उपस्थित रहकर अपने दायित्वों एवं कर्तव्यों का निवर्हन करें। अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित डॉक्टर, पैरामेडिकल स्टॉफ एवं अन्य कर्मियों के विरूद्ध सख्त कार्रवाई करें।निबंधन काउंटर के निरीक्षण के दौरान कर्मियों को सही जानकारी मरीजों तथा उनके परिजन को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया।Bihar News- District Magistrate did a surprise inspection of PHC, Bhithaan

इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक, बगहा, सुशांत कुमार सरोज, अनुमंडल पदाधिकारी, बगहा, गौरव कुमार, विशेष कार्य पदाधिकारी, जिला गोपनीय शाखा, सुजीत कुमार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स