Bihar News-छठ पूजा को लेकर जिला पदाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने किया छठ घाटों का निरीक्षण

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार
वैशाली /हाजीपुर।
हाजीपुर,
लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा के मद्देनजर जिला पदाधिकारी वैशाली श्री यशपाल मीणा एवं पुलिस अधीक्षक श्री हरकिशोर राय ने संयुक्त रूप से कौनहारा घाट से लेकर पुलघाट तक सभी छठ घाटों का निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों को सभी घाटों पर साफ सफाई ,सुरक्षा के व्यापक इंतजाम, पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था, पब्लिक एड्रेस सिस्टम की पर्याप्त व्यवस्था, सीसीटीवी से निगरानी, ड्रोन की मदद से निगरानी, सभी घाटों पर गोताखोरों की प्रतिनियुक्ति तथा एनडीआरएफ एवं एसडीआरएफ के द्वारा नदी में गस्ती करने के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए।
उन्होंने नदी में बांस से तीन लेयर में बेरिकेटिंग करने तथा खतरनाक घाटों को चिन्हित करने का भी निर्देश दिया। निरीक्षण के दौरान असैनिक शल्य चिकित्सक सह मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी वैशाली को घाट किनारे कैंप लगाकर चिकित्सा एवं एएनएम की प्रति नियुक्ति करने का निर्देश दिया गया। कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद को निर्देश दिया गया कि सभी घाटों के पहुंच पथ को ठीक से समतल कर चलने लायक रास्ता बनाया जाए, जिससे छठ व्रतियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। रास्ते के दोनों और ब्लीचिंग पाउडर और चूने का छिड़काव करने का निर्देश दिया गया ताकि कहीं कचरा अथवा बदबू ना रहे।
निरीक्षण में जिला पंचायती राज पदाधिकारी नगर परिषद के अभियंता एवं अन्य पदाधिकारी व कर्मी भी उपस्थित थे।