Breaking Newsबिहार

Bihar News-कार्तिक पूर्णिमा गंगा स्नान में विधि व्यवस्था संधारण हेतु प्रतिनियुक्त मजिस्ट्रेट और पुलिस पदाधिकारी के साथ जिला पदाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने की ज्वाइंट ब्रीफिंग

संवाददाता -राजेन्द्र कुमार

वैशाली /हाजीपुर।

हाजीपुर, 14 नवंबर

जिला पदाधिकारी श्री यशपाल मीणा और पुलिस अधीक्षक श्री हर किशोर राय द्वारा आज समाहरणालय सभागार में कार्तिक पूर्णिमा गंगा स्नान में विधि- व्यवस्था संधारण एवं भीड़ -नियंत्रण तथा अन्य सुरक्षा- सुविधा को लेकर प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों, पुलिस पदाधिकारियों का संयुक्त ब्रीफिंग किया गया।

जिला पदाधिकारी श्री यशपाल मीणा ने कहा कि सारे प्रतिनियुक्त ऑफिसर्स संयुक्तादेश में दिए गए समय पर ड्यूटी पर तैनात हो जाएं।

कार्तिक स्नान में हाजीपुर में लाखों की भीड़ उमड़ती है। इसलिए भीड़ प्रबंधन और यातायात व्यवस्था में दिए गए निर्देशों का अक्षरश: अनुपालन करें। इस दौरान शहर में पैदल मूवमेंट ही रहेगा और पुराने गंडक पुल पर भी लोग पैदल ही आएंगे -जाएंगे ।टोटो ,टेंपो और मोटरसाइकिल का परिचालन भी बंद रहेगा।उन्होंने कहा कि इस अवसर पर 3 शिफ्ट में ड्यूटी लगाई गई है ।जब दूसरी शिफ्ट में प्रतिनियुक्त पदाधिकारी ड्यूटी पर आ जाएं,उसके बाद ही पहली शिफ्ट में तैनात पदाधिकारी जगह को छोड़ेंगे। कार्य में लापरवाही को गंभीरता से लिया जाएगा और सख्त कार्रवाई की जाएगी।उन्होंने सिविल सर्जन को निर्देश दिया कि उनकी मेडिकल टीम एंबुलेंस के साथ तैनात रहे।उन्होंने कोनहारा घाट कंट्रोल रूम में मजबूत पब्लिक एड्रेस सिस्टम रखने और स्नान के बाद भीड़ मूवमेंट में रहे ,कहीं एकत्रित न हो -इसकी भी लगातार उद्घोषणा की व्यवस्था का निर्देश दिया।उन्होंने कार्यपालक पदाधिकारी ,नगर परिषद् को निदेश दिया कि वे सुरक्षा दृष्टिकोण से मजबूत बैरिकेटिंग कराएं।

घाटों पर प्रतिनियुक्त मजिस्ट्रेट यह सुनिश्चित करेंगे कि स्नान करने वाले श्रद्धालु गण बैरिकेटिंग के अंदर ही स्नान करें । बैरिकेटिग को कोई पार न करें ।उन्होंने बताया कि कार्तिक पूर्णिमा गंगा स्नान मेला के अवसर पर लाखों की संख्या में लोग हाजीपुर शहर में आते हैं। यहां के कोनहारा घाट का खास धार्मिक महत्व है।इसलिए प्रशासन के लिए यातायात एवं भीड़ नियंत्रण महत्वपूर्ण कार्य हैं।

इस दौरान अग्निशामक दल, बिजली आपूर्ति विभाग के पदाधिकारी, पीएचईडी विभाग के कार्यपालक अभियंता ,स्वास्थ्य विभाग की टीम एवं नगर परिषद् तथा एसडीआरएफ की टीम आपस में समन्वय स्थापित करते हुए काम करेगी।पुलिस अधीक्षक श्री हर किशोर राय ने कहा कि कार्तिक पूर्णिमा स्नान का काफी धार्मिक महत्व है। इसमें न केवल हाजीपुर शहर से ही नहीं, बल्कि अन्य उत्तर बिहार के अन्य जिला तथा नेपाल से भी लोग गंगा स्नान के लिए यहां आते हैं। इसलिए इमरजेंसी सेवा छोड़कर बाकी वाहनों का परिचालन बंद रहेगा।उन्होंने पुलिस पदाधिकारी को निर्देश कि वे मुस्तैदी से ड्यूटी करें तथा यातायात व्यवस्था और भीड़ नियंत्रण में सक्रिय भूमिका निभाएं।इस दौरान निजी नावों का परिचालन पूर्णतः बंद रहेगा।उन्होंने निदेश दिया की भीड़ नियंत्रण के लिए प्रवेश तथा निकास द्वार अलग-अलग बनाई जाए।भोर में सबसे ज्यादा भीड़ रहती है। इस दौरान सबसे ज्यादा अलर्ट रहने की आवश्यकता है।उन्होंने कहा कि बहुत लोग कोनहारा घाट में स्नान के बाद पुरानी गंडक पुल से सोनपुर जाते हैं और बहुत से लोग सोनपुर से हाजीपुर भी आते हैं। इसलिए पुरानी गंडक पुल पर केवल पैदल यात्री ही चलेंगे। मोटरसाइकिल भी नहीं चलेगा।उन्होंने बताया कि ड्यूटी में एक हजार से ज्यादा पुलिस बल प्रतिनियुक्त किए गए हैं।Bihar News- District Magistrate and Superintendent of Police did a joint briefing with the deputed magistrate and police officer for maintaining law and order during Kartik Purnima Ganga bath

बैठक में अपर समाहर्ता श्री बिनोद कुमार सिंह, उप विकास आयुक्त श्री शम्स जावेद अंसारी, जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी श्रीमती राखी केशरी, अपर समाहर्ता (आपदा) श्री अरुण कुमार सिंह ,सिविल सर्जन डॉ. श्याम नंदन, जिला जन संपर्क पदाधिकारी श्री नीरज ,अनुमंडल पदाधिकारी श्री रामबाबू बैठा ,अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी श्री ओमप्रकाश, भूमि सुधार उप समाहर्ता ,हाजीपुर सोनी कुमारी सहित सभी प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी और पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स