Breaking Newsबिहार

Bihar News-जिला निर्वाचन पदाधिकारी जिला पदाधिकारी श्री यशपाल मीणा ने आज समाहरणालय में लोकसभा चुनाव 2024 के लिए गठित विभिन्न कोषांगो के वरीय पदाधिकारी और नोडल पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की

संवाददाता -राजेन्द्र कुमार 

वैशाली /हाजीपुर ।
बारी बारी से सभी नोडल पदाधिकारियों ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग, मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के कार्यालय से लोक सभा चुनाव से संबंधित कितने पत्र प्राप्त हुए और उसका ससमय निष्पादन हुआ या नहीं।


सभी पदाधिकारियों ने दिए गए प्रपत्र में अपना प्रतिवेदन दिया।उन्होंने वाहन कोषांग, स्वीप कोषांग , प्रशिक्षण कोषांग, व्यय कोषांग, सामग्री कोषांग सहित करीब दो दर्जन कोषांगों के वरीय और नोडल पदाधिकारी मौजूद रहे। जिला निर्वाचन कार्यालय के पदाधिकारी, कर्मी भी उपस्थित थे।
स्वीप कोषांग को निर्देश दिया गया कि सभी वाहनों और ऑटो पर स्वीप का प्रतीक चिन्ह (logo) लगाए। यह भी निर्देश दिया गया कि रविवार को बीका में स्वीप एक्टिविटीज का आयोजन किया जाए। सारे बीएलओ का एआरओ के साथ बैठक स्वीप की बैठक कराए। कैम्पस एंबेसडर की सूची भी तैयार कर लें।Bihar News-District Election Officer District Officer Shri Yashpal Meena held a review meeting with senior officers and nodal officers of various cells constituted for the Lok Sabha elections 2024 at the Collectorate today.

स्वीप के नोडल पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि वे know your booth कम्पेन चलाए, ताकि वोटर्स को पता चल सके कि उनका नाम किस मतदान केंद्र पर है।
उन्होंने डेसपैच कोषांग के पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि वे आज ही वैशाली और पातेपुर के डिस्पैच सेंटर का निरीक्षण कर रिपोर्ट दें।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स
%d bloggers like this: