Bihar News-सरकार की योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन और इसमें आने वाली बाधाओं, शिकायतों को ग्रासरूट लेवल पर दूर करने के लिए जिला प्रशासन

संवाददाता राजेन्द्र कुमार
वैशाली /हाजीपुर। वैशाली की पहल पर आजब्ब् से पंचायतों में ” आपका पंचायत, आपका प्रशासन ” कार्यक्रम शुरू हो गया।
सभी सोलह प्रखंडों के चिन्हित पंचायतों में कैंप लगा कर आम जन की शिकायतों को सुन उसका निवारण संबंधित विभाग के पदाधिकारी द्वारा किया गया।
राजस्व, राशन, नल जल योजना, अतिक्रमण, सोलर स्ट्रीट लाइट योजना आदि से संबंधित मामले ज्यादा आए।
आपका पंचायत आपका प्रशासन कार्यक्रम के कैंप में प्रखंडों के वरीय प्रभारी पदाधिकारी के साथ प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, थाना अध्यक्ष, प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी तथा प्रखंड स्तरीय सभी पदाधिकारी मौजूद थे।
जिला पदाधिकारी श्री यशपाल मीणा ने बताया कि जिला प्रशासन की कोशिश है कि सरकार की सभी लोकोपयोगी योजनाओं का लाभ गांव में रह रहे हरेक ग्रामीण तक बिना अवरोध के पहुंचे। इसके लिए हम लगातार प्रयासरत हैं।