Bihar newsमुख्यमंत्री विद्यालय सुरक्षा कार्यक्रम के तहत शिक्षक-शिक्षिकाओं को दिया गया आपदा प्रबंधन का प्रशिक्षण

संवाददाता मोहन सिंह बेतिया
मुख्यमंत्री विद्यालय सुरक्षा कार्यक्रम अंतर्गत बी०आर०सी० चनपटिया और गणेश प्रसाद उच्च माध्यमिक विद्यालय चनपटिया में आपदा प्रबंधन का एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया।
प्रभु राम, सच्चिदानंद ठाकुर, सुबोध कुमार और मेरी आडलीन ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर प्रशिक्षण की शुरुआत की। व्यवस्थापक -सह- प्रशिक्षक, प्रभु राम ने बताया कि चनपटिया प्रखंड में 50-50 के समूह में, 19 बैच में प्रशिक्षण का आयोजन किया जा रहा है। यह प्रशिक्षण दिनांक 20.09.2022 से 25.09.2022 तक आयोजित है। जिसमें प्रखंड के प्राथमिक, मध्य, माध्यमिक उच्च माध्यमिक विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिका भाग लेंगे। बी० आर० सी० चनपटिया में मेरी आडलीन, सुबोध कुमार और गणेश प्रसाद उच्च विद्यालय में पल्लवी कुमार और राजन कुमार मास्टर ट्रेनर के रूप में प्रशिक्षण दे रहे है।
मास्टर ट्रेनर मेरी आडलीन ने बताया कि प्रशिक्षण में सहज मॉड्यूल के माध्यम से आपदा प्रबंधन के बारे में विस्तार से जानकारी दिया गया। साथ ही प्रशिक्षण में मुख्यमंत्री विद्यालय सुरक्षा कार्यक्रम, आपदा के प्रकार और आपदा से बचाव के उपाय, मॉक ड्रिल और वीडियो के माध्यम से बताया गया। प्रशिक्षुओं को बाढ़, भूकंप, अगलगी, वज्रपात, नाव दुर्घटना, सड़क दुर्घटना, लू, शीतलहर आदि जैसे 16 आपदाओं की जानकारी और बचाव के उपाय के बारे में बताया गया। साथ ही हजार्ड हंट और एडुकेशन मैपिंग, और विद्यालय में आपदा प्रबंधन के लिए फोकल शिक्षकों एवं बाल प्रेरकों के चाय की प्रक्रिया पर चर्चा किया गया।
प्रशिक्षण के दौरान प्रशिक्षुओं ने समूह चर्चा, समूह कार्य किया और उसकी प्रस्तुति की।