Bihar News-राजापाकर बाजार हनुमान चौक से भुवनेश्वर चौक जाने वाली सड़क के दोनों और दुकानदारों द्वारा किए अतिक्रमण मुक्त कराने की मांग

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार
वैशाली /राजापाकर ।
प्रखंड मुख्यालय स्थित राजापाकर बाजार हनुमान चौक से भुवनेश्वर चौक को जाने वाली वर्षों से जर्जर सड़क राजापाकर विधायक के अनुशंसा पर आरडब्लुडी कार्य प्रमंडल महुआ द्वारा निर्माण कार्य शुरू किए जाने पर लोगों ने हर्ष व्यक्त करते हुए माननीय विधायक प्रतिमा कुमारी के प्रति आभार व्यक्त किया है। ज्ञात हो कि उक्त सड़क वर्षों से टूटी फूटी अवस्था में थी। बरसातके मौसम में पानी कीचड़ का जमावड़ा हो जाने से आने-जाने में भारी परेशानी होती थी।
उक्त सड़क से लोग भुवनेश्वर चौक होते हुए थाना और हाट को जाते थे ।लेकिन बरसात के दिनों में काफी घूम कर शनिचारहट चौक से होकर जाते थे। अब उन्हें सड़क के निर्माण होने से परेशानी दूर हो जाएगी तथा पानी और कीचड़ से निजात मिलेगी।वही अनेक जनप्रतिनिधियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं ने उक्त सड़क में दोनों तरफ से दुकानदारों द्वारा अतिक्रमण किए जाने पर करा विरोध व्यक्त किया। तथा कहा की सड़क के दोनों किनारे अवस्थित दुकानदारों द्वारा सड़क पर सामान रखकर सड़क का अतिक्रमण कर लिया गया है।
अतिक्रमण नहीं हटने पर पूर्व की भांति जाम की स्थिति बनी रहेगी लोगों ने अंचलाधिकारी राजापाकर से सड़क को अतिक्रमण मुक्त कराए जाने की मांग किया है।