Breaking Newsबिहार

Bihar News-वृद्धजनो को वृद्धा पेंशन मे बढोतरी के लिए सरकार से मांग

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार

वैशाली/बराटी ओपी अंतर्गत अंधरबाड़ा गांव के वार्ड संख्या 11 निवासी अमरेश ठाकुर पिता,स्व,राजेन्द्र ठाकुर का कहना है कि सरकार हम वृद्ध लोगो को कितना दिन तक 400 रूपया पेंशन देती रहेगी।आम कर्मचारी को सरकार समय पर मजदूरी मे बढोतरी करती है।तो हमलोगो को वृद्धा पेंशन क्यो नही बढाया जाता है।सभी वृद्ध लोगो का कहना है कि हमलोग देश के नागरिक है या नही।

Bihar News-Demand from the government for increase in old age pension for the elderly.हमलोग बिहार सरकार या केन्द्र मे बैठी मोदी सरकार से अनुरोध करता हूं कि क्या 400रूपये मे तो दबा दारू भी नही होता है।और काम कैसे हमलोग पूरा करेगे।एक गांव के मजदूरी 400रूपया है।हम वृद्ध लोगो पर सरकार ना इंसाफी करती आ रही है।सरकारी कर्मचारी को मंहगाई भत्ता दिया जाता है।क्या हमलोगो को जीवन भर 400रूपया मिलते रहना उचित होगा क्या?अमरेश ठाकुर और वृद्ध लोगो का कहना है कि सरकार हमलोगो को ठग रही है 400रूपया पेंशन देकर।वृद्धा अवस्था मे शारीरिक कष्ट काफी होता है।

Bihar News-Demand from the government for increase in old age pension for the elderly.हम सभी वृद्ध लोग केन्द्र मे बैठी मोदी सरकार हो या बिहार सरकार से अनुरोध करता हूं कि हमलोगो को वृद्धा पेंशन बढाया जाएं।400 रूपया मे तो महीना भर के लिए दूध का दाम भी नही आता है।वृद्ध लोगो को कोई अच्छी चीज खाने का इच्छा होगा तो उतना पेंशन मे पुरा भी नही होगा।एक महीना दूध खाएगे तो 1200रूपया होगा।और सरकार 400रूपया पेंशन दे रही है कैसे पुरा होगा।सरकार तो हमलोगो को चाकलेट का दाम देकर ढग रही है।अंधरबाड़ा पंचायत के अधिकांश लोग जिनका ऐज 60 से उपर चल रहा है।सभी का कहना है कि सरकार हमलोगो 400रूपया वृद्धा पेंशन देकर ढग रही है।मंहगाई सभी जवान,नौजवान, बुढा सभी के लिए है।इसलिए बुढे लोगो का भी पेंशन बढाए सरकार नही तो हमलोग आगे के लिए सोचेगे।बुढे लोगो का कहना है कि अन्य राज्यों मे वृद्धा पेंशन कुछ और मिलता है और बिहार मे कुछ और ऐसा क्यो।क्या हमलोगो बुढे है तो मेरा जीने का खाने का अधिकार नही है क्या? सरकार हमलोगो का वृद्धा पेंशन मे बढोतरी करे।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स