Bihar News-राजापाकर प्रखंड के पोखरैरा गांव में मौत के शिकार गौसपुर बरियारपुर वार्ड नंबर 3 निवासी 20 वर्षीय भूषण कुमार के मौत की उच्च स्तरीय जांच की मांग

संवाददाता -राजेन्द्र कुमार
वैशाली /राजापाकर ।
पोखरैरा महादलित टोले पर हमला, लूट पाटर्और तोड़फोड़ के घटना को अंजाम देने वालों पर करवाई एवं नुकसान की भरपाई करने की मांग।
भाकपा माले की जांच टीम ने पोखरैरा और गौसपुर बरियारपुर गांव जाकर घटना की जांच की। भाकपा माले जिला सचिव विशेश्वर प्रसाद यादव, माले नेता योगेंद्र राय, सुमन कुमार, प्रेमा देवी, भिखारी सिंह, रामनिवास प्रसाद यादव, रामनाथ सिंह, की जांच टीम ने पोखरैरा गांव जाकर, सेवक राम, रीता देवी, शंकर राम, कल्लू राम, विनय कुमार, विजय कुमार, प्रमोद राम, अमोद कुमार, रामप्रवेश दास, रमेश दास, मनोज दास, जय नाथ दास, लालती देवी, मंजय दास, जितेंद्र दास, हरेंद्र दास, सिकिनदर दास, अर्जुन दास, सुधीर कुमार, जय मंगल दास, रमेश दास, मंजू देवी, के घर जाकर उनके घर में हुए तोड़फोड़ और लूटपाट का जायजा लिया, जांच टीम ने बताया लगभग पांच मोटरसाइकिलों को भी क्षतिग्रस्त किया गया है, भूषण कुमार के बाइक से जय मंगलदास के 20 वर्षीय पुत्र संतोष कुमार को धक्का लगने की जगह तथा सीमेंट के जी खंभा में एक्सीडेंट होकर भूषण कुमार के मरने की बात कहीं जा रही है उसको भी देखा।
जांच टीम ने महसूस किया की भूषण कुमार के मौत की भी उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिए, फॉरेंसिक टीम, तथा पोस्टमार्टम रिपोर्ट की समीक्षा की जानी चाहिए, यदि रिपोर्ट में पिटाई से मौत की बात सामने आती है तो इस कांड के अंजाम देने वालों पर भी कार्रवाई होनी चाहिए, यदि भूषण की मौत स्थानीय लोगों द्वारा पिटाई के कारण भी हुई हो तब भी कानून को अपने हाथ में लेकर 3 किलोमीटर दूर महादलित टोले में जाकर उपद्रव करने, तोड़ फोड़, लूट पाट की घटना को अंजाम देना सरासर गलत है, कई महादलित परिवारों के घर में लड़कियों की शादी थी, माले इस घटना की निंदा करता है, और महादलित परिवारों को हुए क्षती की भरपाई की मांग करता है। भूषण कुमार के परिजनों को भी उचित मुआवजा देने की मांग करता है
,