Bihar News: सीआरपीएफ के जवान की हूई दिल्ली मे मौत शव को गोविदचक आते ही मचा हाहाकार

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार
सोनपुर-सोनपुर थाना क्षेत्र के गोविदचक मे सीआरपीएफ के जवान को दिल्ली मे कार्यरत54वर्षीय सुरेन्द्र सिह के डियूटी के दौरान हृदय घात सोमवार को हो जाने के बाद विभाग ने पोस्टमार्टम करा कर शव को विभागीय कारवाई करते हूए उन्हें सभी जवानों की उपस्थिति मे उनके पार्थिव शरीर सोनपुर थाना क्षेत्र के गोविंद चक निवास स्थान भेज दिया गया।जहां शव आते ही गांव मे हाहाकार मच गया।वही परिवार जनो को रो रो कर बुरा हाल है।

इस बात जानकारी देते हूए गांव के शिक्षक संतोष कुमार सिह ने बुधवार को बताया कि सीआरपीएफ के जवान सुरेन्द्र सिह की डियूटी दिल्ली मे चल रहे किसान आंदोलन के देखरेख मे लगी हूई थी।जहाँ अचानक उनकी तबियत खराब हो गई।जिससे आनन फानन मे उनके साथ कार्यरत पुलिसकर्मियों ने अस्पताल ले जाया गया जहां उन्हें इलाज के दौरान मौत हो गई।वहीं खबर की जानकारी मिलते ही मंगलवार को गोविदचक शव लाया गया जहि उनके पुत्र ने पहलेजा घाट स्थित गंगा नदी मे उनका अंतिम संस्कार किया।




