Breaking Newsबिहार

Bihar News:-होम्योपैथिक डाक्टर अखिलेश कुमार को हत्या करने के मकसद से अपराधियों ने गोली चलाया था

संवाददाता राजेन्द्र कुमार

वैशाली /किला लरूई. फुलहारा. दिनांक 19/03/2025 को शाम लगभग 8 बजे मे होम्योपैथिक डाक्टर अखिलेश कुमार प्रतिदिन की तरह अपने क्लीनिक मे बैठे हूए थे,तभी दो अपराधी आये और उनपर दना दन गोली मारकर फरार हो जाते है।

Bihar News:- Criminals shot homeopathic doctor Akhilesh Kumar with the intention of killing himगोली की आवाज सुनकर अगल बगल के लोग दौड़ कर तो देखा कि डाक्टर घायल होकर अपने दूकान मे बेहोश पड़े हूए है।इस घटना की जानकारी उनके परिजनों को मालूम हूआ दौड़े हूए घटनास्थल पर आये डाक्टर अखिलेश कुमार को आनन फानन मे उन्हें इलाज हेतू हाजीपुर ले जाया गया।इसी दौरान बरांटी थाना को सुचित किया गया,बरांटी थानाध्यक्ष आशुतोष शुक्ला आनन फानन मे अपने दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर घटना की जानकारी लिये।यह घटना 19/03/2025 को हूआ और एफ आइ आर 20/03/2025 को हूआ। और 22/03 अरेस्टिग बरा़टी थानाध्यक्ष ने अपराधियों को खोजने मे लग ग ई।फिर बरांटी थानाध्यक्ष आशुतोष शुक्ला ने तकनीकी अनुसंधान के द्बारा अपराधियों का पता कर लिए।तकनीकी अनुसंधान के द्बारा अपराधियों का लोकेशन गुरू ग्राम हरियाणा मे पता चला तो थानाध्यक्ष ने अपने दल बल के साथ हरियाणा के लिए प्रस्थान किये।वहा पर दो अपराधी को गिरफ्तार किया गया।दो अपराधी मे प्रिस कुमार, और अमोद राज इसी ने अखिलेश कुमार को गोली मारा था ये सभी सदर थाना क्षेत्र के सेन्दुयारी के निवासी थे।बरांटी थानाध्यक्ष जांबाज आशुतोष शुक्ला ने 48 घंटे मे अपराधियों को दूसरे राज्य से खोज कर ले आये।ऐसे जा़बाज थानाध्यक्ष को पुरस्कार देना चाहिए ।

Bihar News:- Criminals shot homeopathic doctor Akhilesh Kumar with the intention of killing himबरांटी थानाध्यक्ष आशुतोष शुक्ला ने जब से बरांटी थाना का प्रभार मिला तब से कितने अपराधियों को गिरफ्तार कर सलाखो मे डाला।थानाध्यक्ष का कहना है कि जबतक मे बरांटी थाना मे प्रभारी रहु़गा तब तक कोई भी बिचौलियों को थाने के अंदर आने नहीं देगे।इससे थाना का बदनामी होता है।आशुतोष शुक्ला का यह भी कहना है कि बरा़टी थाना क्षेत्र के किसी भी आम जनता को थाना से संबंधित कोई कार्य है सीधे हमसे संपर्क करे।सूत्रों से यह भी जानकारी मिला है जब से यहाबरांटी थानाध्यक्ष आशुतोष शुक्ला बरांटी थाना का प्रभार लिये तब से कितने देशी दारू एवं वांटेड अपराधी को गिरफ्तार कर सलाखो के पिछे डाले है।इसलिए कुछ चुनिदा लोग उनके विषय मे अनाप सनाप बोला करते है।अधिकांश लोगो का कहना है कि बरा़टी थानाध्यक्ष आशुतोष शुक्ला एक अच्छे क्षबि के थाना प्रभारी है।बिचौलियों लोग इनसे डरते है,और इनके कार्याकाल मे कितने अपराधियों का गिरफ्तारी भी करके जेल भेजा गया है।कुछ पोलीटकल लोगों को इनसे नफरत है।लोगों का कहना है कि छोटे मोटे घटनाए तो हर थाना क्षेत्रों मे हूआ करते है चाहे वह शहरी क्षेत्र हो या ग्रामीण क्षेत्र हो।इन्होने बड़े अपराधियों को गिरफ्तार कर बड़े अधिकारियों के समक्ष प्रेस कांन्फ्रेंस कराया गया।ऐसे जांबाज थाना प्रभारी को पुरस्कार देना चाहिए न कि बदनाम करने का साजिश रचना चाहिए ।बरांटी थाना क्षेत्र के व्यसायी लोगो का कहना है कि बरांटी थाना मे एक अच्छे छवि के थाना प्रभारी आये है।

Bihar News:- Criminals shot homeopathic doctor Akhilesh Kumar with the intention of killing himहमलोग चैन की निंद सोते है।लेकिन इनके आने से बिचौलियों लोगो का दूकान बंद हो गया है।और हमलोग सरकार से या बरीय पुलिस प्रशासन अधिकारी से मांग करते है कि जांबाज आशुतोष शुक्ला जैसे पुलिस पदाधिकारी हर थाना मे नियुक्ति हो तो थाना क्षेत्रों मे अमन चैन रहेगा।मै नही कहता हूं बरांटी थाना क्षेत्र की जनता कहती है।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स