Bihar News-43नंबर रेलवे ढाला फाटक के अन्दर ग्राउंड रोड का निर्माण एवं अक्षैवट राय स्टेशन पर दूरगामी ट्रेनो का ठहराव पुनः चालु किया जाएं

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार
वैशाली /हाजीपुर।बिदुपुर प्रखंड अंतर्गत मोहीउद्दीन पुर गांव स्थित रेलवे ढाला नंबर 43 हाजीपुर जंदाहा के मुख्य मार्ग को अवरूद्ध किया गया था।
मिली जानकारी के अनुसार 43 नंबर फाटक के अन्दर ग्राउंड रोड का निर्माण एवं अक्षैवट राय स्टेशन पर दूरगामी ट्रेनो के ठहराव को बन्द किये गये को पुनः बहाल करने के संबंध मे आज सभी लोग आज धरना प्रदर्शन पर रोड पर बैठे।लोगो का मांग था कि जो दूरगामी ट्रेनो का ठहराव अक्षैवट राय स्टेशन पर था।जो उसे कोरोना काल मे बंद कर दिया गया था।जिससे लोगो को लम्बा सफर करने के लिए हाजीपुर से ट्रेन पकड़ना पड़ता है।इसलिए हमलोग भारत सरकार से मांग है कि पहले की तरह दूरगामी ट्रेनो का परिचालन बहाल किया जाए।लोजपा के कार्यकर्ता वीर बहादुर राय का कहना है कि जब तक हमारी मांग सरकार पुरा नही करती है जबतक हमलोग संघर्ष करते रहेगे।रोड पर हजारों की संख्या मे जुटे हूए थे।और सरकार को कोस रहे थे।
लोगो का कहना है कि दूरगामी ट्रेनो को पकड़ने के लिए हाजीपुर या देसरी जाना होता है।स्थानीय लोगो मे,अर्जुन राय,बिजेन्द्र राय,रविन्द्र राय पूर्व सरपंच, अरबिन्द सिह,गणेस महतो समिति,रूदल राय,जवाहर राय,प्रेमकुमार, अनिल कुमार, कामेश्वर राय,सुरेश राय,राम एकबाल राय,उपेन्द्र पासवान, सुरेश पासवान, शिवनारायण राय पूर्व मुखिया, वासकित राय,विजय कुमार, संजय कुमार, सुरेन्द्र प्रसाद, ,भास्कर, रंजीत कुमार,प्रमोद राज जिला परिषद,राजेश कुमार,रौशन आदि लोग इस प्रदर्शन मे उपस्थित थे।सरकार के तरफ से शांति व्यवस्था को कायम रखने के लिए प्रशासन भी मौजूद था।रेलवे के तरफ से भी प्रशासन मौजूद था।प्रदर्शनकारीयो ने शांतिपूर्ण धरना प्रदर्शन किया।धरना प्रदर्शन कर रहे लोगो को समझाने के लिए बिदुपुर प्रखंड के CO प्रदर्शन स्थल पर आये परन्तु वहां के लोगो ने उन्हें खदेर कर भगा दिया गया।